मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के मिशन कंपाउंड में एक प्रेमिका के कमरे में उसके दो आशिक उलझ गये. एक आशिक ने माधव सुमन उर्फ गुडलक (23) को गोली मार दी. गोली उसके सीने व कंधे में लगी है. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया. घटना शनिवार रात 11:30 बजे की बतायी जा रही है. पुलिस को घटना की सूचना रविवार को सुबह में मिली.थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद, दारोगा मनोज कुमार व जमादार रविरंजन कुमार ने घटना की छानबीन की. पुलिस के पहुंचने से पहले लड़की के परिजनों ने उसके कमरे में खून के धब्बे को साफ कर दिया था. पुलिस ने लड़की के कमरे से नाइन एमएम पिस्टल के दो खोखे बरामद किये हैं. पुलिस ने लड़की व उसके दादा को हिरासत में ले लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, गुडलक का लड़की से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच वह शातिर अपराधी 50 हजार के इनामी सुमन से भी प्यार करने लगी. शनिवार की रात सुमन उसके घर पर उससे मिलने चला गया. दोनों कमरे में बैठ कर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान गुडलक भी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया. उसने कमरे का दरवाजा खोलने के लिए लड़की पर दबाव दिया. दरवाजा खोलते ही सुमन व गुडलक के बीच झंझट शुरू हो गयी. बात बढ़ने पर सुमन ने गुडलक को गोली मार दी, उसके बाद फरार हो गया.