सीवान : सीवान के एक युवक ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मानगांव से एक नाबालिग लड़की को शादी करने का झांसा देकर सीवान लाया. युवक ने उस लड़की को सदर अस्पताल में छोड़ कर फरार हो गया तथा अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. शनिवार की रात करीब 9:00 बजे तक जब वह युवक नहीं आया तो लड़की ने इसकी जानकारी स्वास्थ्यकर्मियों को दी. स्वास्थ्य कर्मियों ने जब इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दिया तो पुलिस मौके पर पहुंचकर लड़की को अपने हैं कब्जे में लेकर महिला अल्पावास गृह में भेज दिया.
लड़की का नाम अंजलि है जो कक्षा 10वीं की छात्रा है. छात्रा ने पहले तो स्वास्थ्य कर्मियों एवं पुलिस को सही जानकारी नहीं दी. लेकिन पुलिस ने जब उसकी मां को फोन करके घटना की जानकारी दिया तो मामला कुछ और ही निकला. लड़की की मां ने शांता ने बताया कि सीवान के उखई निवासी साजिद हुसैन मानगाव में काम करता था. करीब सात महीने पहले उसने मेरी बेटी अंजलि से मंदिर में शादी किया इसके बाद वह पति पत्नी के तरह रहने लगे. उसने आरोप लगाया कि साजिद हुसैन ने उसकी बेटी के गर्भ में पल रहे दो माह के बच्चे का गर्भपात करा दिया. अंजलि की मां ने बताया कि बुधवार को साजिद हुसैन उसकी बेटी अंजलि को देखा शादी करने के लिए सीवान ले गया था.