Advertisement
देवघर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का शहर बनायेंगे, बाबा शक्ति दें
देवघर : सूबे के मुख्यमंत्री सह बैद्यनाथधाम-बासुकिनाथधाम तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार के अध्यक्ष रघुवर दास ने कांवरिया पथ दुम्मा में राजकीय श्रावणी मेला 2018 का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व फीता काट कर किया. इससे पहले 11 पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा की. कार्यक्रम में सीएम ने कांवरियों के लिए देवघर-बासुकिनाथ नि:शुल्क शटल बस […]
देवघर : सूबे के मुख्यमंत्री सह बैद्यनाथधाम-बासुकिनाथधाम तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार के अध्यक्ष रघुवर दास ने कांवरिया पथ दुम्मा में राजकीय श्रावणी मेला 2018 का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व फीता काट कर किया. इससे पहले 11 पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा की. कार्यक्रम में सीएम ने कांवरियों के लिए देवघर-बासुकिनाथ नि:शुल्क शटल बस सेवा की शुरुआत की.
61 करोड़ की मधुपुर शहरी जलापूर्ति योजना, नंदी व दर्दमारा प्रवेश द्वार का शिलान्यास भी किया तथा पर्यटन विभाग द्वारा जारी त्रैमासिक पत्रिका जोहार झारखंड का विमोचन किया. समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर को दो से तीन वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानक वाला शहर बनायेंगे. इस दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है.
देवघर पूरे विश्व में सबसे प्रसिद्ध सांस्कृतिक केंद्र के रूप में उभर कर सामने आये, इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. झारखंड में देश ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक और श्रद्धालु आयेंगे. इससे राज्य की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी. रोजगार का सृजन होगा. पलायन रुकेगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में एम्स में ओपीडी सेवा चालू कर दी जायेगी.
देवघर एयरपोर्ट के विस्थापितों की सुविधा पर खर्च हाेंगे 10 करोड़ : मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में विस्थापित हुए लोगों की नागरिकीय सुविधा के लिए सरकार 10 करोड़ रुपये खर्च करेगी. विस्थापित परिवारों के लिए गृह निर्माण की आधारशिला रखकर मुझे बेहद प्रसन्नता हो रही है.
विस्थापित सभी परिवारों को जमीन और नागरिक सुविधा प्रदान की जायेगी. इसकी शुरुआत हो चुकी है. विस्थापितों के बीच 392 करोड़ का वितरण सरकार कर चुकी है. 42 करोड़ रुपये विस्थापितों के बीच और भी वितरित किया जाना है. हर किसान और गरीब गरिमा के साथ जीवन यापन करें. इसका संकल्प राज्य सरकार ने लिया है. सरकार पहले पुनर्वास फिर विस्थापन की नीति पर कार्य कर रही है.
विस्थापितों को सौंपा जमीन का पट्टा, अनुष्का आनंद को एक लाख का चेक : मुख्यमंत्री ने देवघर एयरपोर्ट विस्तारीकरण में विस्थापित हुए कैलाश दास, धनेश्वर मांझी, प्रिया देवी, चांदनी देवी, कृष्णा मांझी, पुष्पा देवी, चैतू मांझी को जमीन का पट्टा सौंपा. मिस इंडिया झारखंड का खिताब पाने वाली अनुष्का आनंद को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया.
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित : समारोह में पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी, समाज कल्याण मंत्री लोईस मरांडी, श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, देवघर विधायक नारायण दास, विधायक राधाकृष्ण किशोर, विधायक जानकी यादव, जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख, विधायक जीतू चरण राम, देवघर नगर निगम की डिप्टी मेयर नीतू देवी, पूर्व डिप्टी मेयर संजयानंद झा, पार्षद रीता चौरसिया, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुणानंद झा, पर्यटन सचिव मनीष रंजन, संताल परगना के आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार, डीआइजी राजकुमार लकड़ा, देवघर डीसी राहुल कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह, देवघर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. स्वागत भाषण देवघर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने दिया तथा मंच संचालन रामसेवक सिंह गुंजन ने किया.
कर्मचारी से अधिकारी तक सभी अपनी िजम्मेदारी ईमानदारी के साथ िनभाएं
शिवभक्त ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से भी अपनी बात रख सकेंगे
मधुपुर शहरी जलापूर्ति योजना का सीएम ने किया ऑनलाइन शिलान्यास
देवघर-वासुकिनाथ रोड बनेगा फोर लेन
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर-वासुकिनाथ फोर लेन निर्माण की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ होगी. कांवरिया पथ और क्यू कॉम्प्लेक्स के दूसरे चरण का काम बरसात के बाद शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement