मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेले की शुरुआत हो चुकी है. पहलेजा घाट से जल लेकर कांवरियों का आना शुरू हो गया है. जिला प्रशासन ने शनिवार की दोपहर से सोमवार की दोपहर तक वाहनों के परिचालन पर फकुली से रामदयालुनगर तक रोक लगा रखी है. लेकिन शनिवार की शाम तक कांवरिया मार्ग पर वाहनों का परिचालन बेरोकटोक जारी है. हर मोड़ पर प्रशासन की ओर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात तो हैं, लेकिन वे तय स्थल पर वाहनों को रोकने के बजाये टेंट में आराम फरमा रहे हैं.
कांवरिया मार्ग में बस-ट्रक तेज रफ्तार से दौड़ रहे हैं. कमोबेश यही हाल चौपहिया वाहन, ऑटो, पिकअप, ट्रैक्टर आदि का था. जिस स्पीड से यह वाहन उस मार्ग में चल रहे हैं, हल्की सी चूक से कई कांवरियों की मौत हो सकती है. यह लापरवाही कांवरिया पथ पर जानलेवा हो सकती है.
रामदयालु मोड़ : रामदयालु मोड़ पर मजिस्ट्रेट व पुलिस तैनात है, लेकिन गोबरसही की ओर से वाहनों का प्रवेश पटना रोड में जारी है, जबकि यहां से किसी भी वाहन के प्रवेश पर रोक है.
सकरी मोड़ : पटना रोड में रामदयालु से करीब आठ किमी पर सकरी मोड़ है. वहां भी मजिस्ट्रेट तैनात हैं, लेकिन वहां से भी कांवरिया रूट में वाहनों का परिचालन बेरोकटोक जारी है.
तुर्की ओपी : पटना रोड में एनएच किनारे तुर्की ओपी स्थित है. वहां टेंट बना है, लेकिन वाहनों के परिचालन पर कोई रोक-टोक नहीं है.
फकुली मोड़ : यहां से सभी वाहनों को लालगंज वाले रूट में मोड़ देना है. लेकिन ऐसा नहीं है, पदाधिकारी आराम से टेंट में बैठे हैं. वहीं लालगंज रूट से बड़े वाहन कांवरिया मार्ग में घुस रहे हैं.
गोरौल : इस चौक पर ही गोरौल थाना है. पुलिस बैरिकेडिंग लगी है, लेकिन पुलिस वाहनों का परिचालन नहीं रोक पा रही है.गंदगी देख डिप्टी मेयर ने सफाई इंचार्ज को चेताया : श्रावणी मेले की तैयारी का जायजा लेने निकले उप मेयर मानमर्दन शुक्ला ने आमगोला में सड़क किनारे कूड़े का ढेर व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के समीप जलजमाव देख कड़ी नाराजगी जतायी. उन्होंने मौके से ही सफाई इंचार्ज को कड़ी फटकार लगायी.