अलिया भट्ट और रणबीर कपूर इनदिनों अपने अफेयर को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों स्टार्स खुद भी अपने रिलेशनशिप को कबूल चुके हैं. भले ही रणबीर अभी आलिया के दीवाने हुए हों लेकिन आलिया का तो रणबीर पर बचपन से ही क्रश था और वो उनसे शादी करने की तमन्ना रखती थीं. अब आलिया का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे शौक से कह रही है वे रणबीर से प्यार करती हैं और वे उनके क्रश हैं.
वायरल हो रहा वीडियो फिल्ममेकर करण जौहर ने टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ का है जिसमें आलिया के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आ रही हैं. इस वीडियो में आलिया का अंदाज आपको पसंद आयेगा.
आलिया बता रही हैं कि,’जब करण ने पहली बार उनकी बात रणबीर से कराई थी, वो बेमतलब बोले जा रही थीं और रणबीर जानते भी नहीं थे आखिर आलिया हैं कौन ? इसी बीच आलिया कहती हैं कि रणबीर अभी भी बहुत क्यूट हैं और वो अभी भी उनसे शादी करना चाहती हैं.’ भले ही उस वक्त आलिया मजाक कर रही थी लेकिन हो सकता है की उनकी कही हुई बात आनेवाले दिनों में सच हो जाये.
रणबीर की मॉम नीतू कपूर भी आलिया को बेहद पसंद करती हैं और उसी तरह महेश भट्ट को भी रणबीर पसंद है. पिछले दिनों रणबीर ने आलिया के पापा से उनके घर पर मुलाकात की थी. जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिसमें आलिया भी नजर आई थीं.देखना होगा कि आलिया और रणबीर का रिश्ता कहां तक जाता है.
बता दें कि रणबीर और आलिया इनदिनों ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया में चल रही है. रणबीर-आलिया एकदूसरे को समझने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.