आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में बिजी हैं. इसके साथ ही दोनों के अफेयर की भी खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. इस फिल्म के जरिये दोनों को काफी अच्छा समय साथ में बिताने का भी मौका मिला है. आए दिन दोनों से जुड़ी कई तस्वीरें या फिर उनसे जुड़ी खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. अब रणबीर आलिया के फोटोग्राफर बन गये हैं.
हाल ही में आलिया भट्ट ने अपनी दोस्त के एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें आलिया और उनकी दोस्त खिड़की के बाहर मौसम का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं.
इस तसवीर में खिड़की से बाहर का वातावरण बहुत ही सुंदर और आकर्षित है, जिसे आलिया और उनकी दोस्त देखने में मग्न हैं. साथ ही फोटो को पोस्ट करते समय कैप्शन में रणबीर कपूर को फोटो क्लिक करने के लिए क्रेडिट भी दिया हैं. रणबीर इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड आलिया के लिए फोटोग्राफर बन कर घूम रहे हैं.