भागलपुर : सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता का खेल किस तरह से चलता है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक तरफ से सड़क बन रही है, तो दूसरी ओर से उखड़नी भी शुरू हो गयी. जबकि हर एक किमी में तकरीबन 70 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. जिस ठेकेदार को सड़क बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है, उन्हें लोहिया पुल से इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच सात किमी में अलकतरे का काम करना है. एनएच के इस हिस्से में सड़क अभी पूरी तरह बनी भी नहीं है, लेकिन सड़क के ऊपरी हिस्से की छर्री निकल गयी, इससे यहां अब अक्सर ही हादसे की संभावना बनी रहती है.
सबौर रोड का भी यही हाल : लगभग 48 करोड़ से बन रही सड़क का सबौर में भी यही हाल है. तकरीबन महीनेभर में ही सड़क जगह-जगह धंस गयी है और यह अब मरम्मत पर टिकी है. इंजीनियरिंग कॉलेज से रमजानीपुर के बीच 31 किमी लंबी सड़क का निर्माण पटना के
पलक एजेंसी के जिम्मे है. हंगामा, चेतावनी, प्रदर्शन के बाद एनएच विभाग ने सबौर से इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच कांट्रैक्टर से सड़क का निर्माण कराया है. एनएच के इस हिस्से में सड़क अभी पूरी तरह बनी भी नहीं है.
जहां ज्यादा तकलीफ, वहां कर रहे हैं नजरअंदाज, गिरते-पड़ते गुजर रहे लोग
एनएच विभाग का भी जवाब नहीं. जहां पर लोगों को ज्यादा तकलीफ हो रही है, वहां विभाग ने नजरअंदाज कर रखा है और दूसरी जगह जेल रोड में सड़क बनाने की कवायद की जा रही है. इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने लोग गिरते-पड़ते गुजर रहे हैं. गहरे तालाब से नजर आ रहे गड्ढे और कचीड़ युक्त सड़क पर चलना लोगों की मजबूरी बन गयी है.
प्रभात खबर ने खबर प्रकाशित कर विभाग को चेताया था, पर होती रही गड़बड़ी
प्रभात खबर ने 23 जुलाई को ‘गीली मिट्टी व बरसात के पानी में अलकतरा बेअसर, कहीं बारिश में धुल न जाये नयी सड़क’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इसके माध्यम से एनएच विभाग को अागाह भी किया गया था. लेकिन इस ओर ध्यान ही नहीं दिया गया. इसका परिणाम यह हुआ कि, सड़क बनते ही उखड़ने लगी. दरअसल, बरसात के दिनों में अलकतरे की सड़क का निर्माण वैसे भी नहीं किया जाता है. लेकिन यहां सरकारी नियमों की अनदेखी कर सड़क का निर्माण किया जा रहा है.
पैन इंडिया एजेंसी द्वारा काटे गये गड्ढे की ढलाई कम करने को लेकर स्थानीय लोगों ने रोका काम
भागलपुर : पैन इंडिया एजेंसी द्वारा पाइप बिछाये जाने को लेकर काटे गये गड्ढे की भराई सही से नहीं करने पर लोगों का विरोध शुरू हो गया. शुक्रवार को बरारी हाई स्कूल से पुल घाट तक काटी गयी सड़क की ढलाई सही से न होने को लेकर आदर्श शांति समिति के पूर्व डिप्टी मेयर प्रदीप लाल यादव निराला, विजय झा गांधी व गोविंद समेत कई सदस्यों ने काम रोक दिया. उन्होंने ठेकेदार को बुलाकर कहा कि, पहले से सड़क की जितनी ढलाई हुई है, उतनी होनी चाहिए. इस रास्ते से बच्चों से लदे स्कूल बस समेत बड़ी-बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं. कहीं भी सही से और मानक के अनुसार ढलाई नहीं की जा रही है.