10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरहेड तार टूटा, ट्रेनों के पहिए थमे, 10 घंटे बाद परिचालन शुरू

धनबाद : धनबाद रेल मंडल के ग्रैंड कोड सेक्शन के बंसकटवा-नाथगंज स्टेशन के बीच गुरपा स्टेशन के पास गुरुवार रात ट्रैक्शन का तार टूट जाने से रेलवे में अफरातफरी मची रही. घटना रात एक बज कर पांच मिनट की है. इसके बाद इस रूट की सभी ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं. रात में ही राहत कार्य […]

धनबाद : धनबाद रेल मंडल के ग्रैंड कोड सेक्शन के बंसकटवा-नाथगंज स्टेशन के बीच गुरपा स्टेशन के पास गुरुवार रात ट्रैक्शन का तार टूट जाने से रेलवे में अफरातफरी मची रही. घटना रात एक बज कर पांच मिनट की है. इसके बाद इस रूट की सभी ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं. रात में ही राहत कार्य शुरू करने के लिए धनबाद रेल मंडल के गझंडी, हजारीबाग एवं गया स्टेशन स्टेशन से आनन-फानन में टावर वैगन मंगवाया गया. वरीय मंडल विद्युत अभियंता टीआरडी एससी चौधरी पूरी टीम के साथ पहुंची और शुक्रवार के पूर्वाह्न 10.50 में मरम्मत की गयी.
उसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. इस दौरान हावड़ा-नयी दिल्ली रूट लगभग 10 घंटे तक बाधित रहा. परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. ट्रेनों के जहां-तहां रुके रहने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. धनबाद आने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें घंटों लेट पहुंचीं. ये ट्रेनें फंसी रही ट्रैक्शन का तार टूट जाने से कई ट्रेनें रात में रुक गयी. इस दौरान 12308 जोधपुर एक्स यदुग्राम स्टेशन पर 01.25 से खुली. 12324 नयी दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस नाथगंज स्टेशन पर 01.27 बजे से, 18623 पटना-हटिया एक्सप्रेस पहाड़पुर स्टेशन पर 01.28 से खड़ी रही.
18624 हटिया-पटना एक्सप्रेस दिलवा स्टेशन पर 01.47 बजे से, 13330 गंगा-दामोदर एक्सप्रेस मानपुर स्टेशन पर 02.10 बजे से व 12314 राजधानी एक्सप्रेस गुरुपा स्टेशन पर सुबह 5.33 से खड़ी रही. धनबाद स्टेशन पर जोधपुर एक्सप्रेस 13.53 बजे पहुंची. 12312 कालका मेल 14.10 बजे, पटना-हटिया एक्सप्रेस गोमो स्टेशन पर 13.50 बजे, हटिया-पटना एक्सप्रेस 04.05 बजे गोमो, गंगा-दामोदर एक्सप्रेस 14.56 बजे, 12314 राजधानी एक्सप्रेस 15.23 बजे व 12312 कालका मेल 9.20 बजे धनबाद पहुंची.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
शुक्रवार को कुल्टी स्टेशन के समीप भारी बारिश के कारण ट्रैक के नीचे का मिट्टी बह जाने के कारण आसनसोल रेल मंडल ने 03301-02 धनबाद-आसनसोल-धनबाद इएमयू सवारी, 63545 आसनसोल-गया सवारी गाड़ी व 53523 आसनसोल-बरकाकाना सवारी गाड़ी को रद्द कर दिया, जबकि धनबाद से खुलने वाली 13307 लुधियाना एक्सप्रेस शुक्रवार रात 9.10 बजे खुलने की बजाय शनिवार प्रात: 03.00 बजे खुलेगी, 22387 ब्लैक-डायमंड एक्सप्रेस शाम साढ़े चार बजे की बजाय रात 07.00 बजे खुली व रांची से खुलने वाली 12020 शताब्दी एक्सप्रेस रांची से शाम 18.00 बजे खुली. हावड़ा से खुलनी वाली शताब्दीएक्सप्रेस व वर्धमान पैसेंजर ट्रेन को डायवर्ट कर चलाया गया.
इधर, कुल्टी में ट्रैक पर आया पानी, तीन ट्रेनें रद्द, दो डायवर्ट
दूसरी तरफ, आसनसोल रेल मंडल के कुल्टी स्टेशन के निकट भारी बारिश के कारण ट्रैक पर पानी आ गया. ट्रैक के नीचे की मिट्टी बह गयी. इसके कारण तीन सवारी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और दो ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें