Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आये चार अपराधी, कार्बाइन, कट्टा, कारतूस मोबाइल, बाइक, डीजी ट्रैक मशीन जब्त
शेरघाटी : शेरघाटी–इमामगंज मार्ग पर प्राणपुर गांव के समीप साइकिल व्यवसायी श्याम नारायण प्रसाद की हत्या, लूट व बैंक डकैती की कई घटनाओं में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रेसवार्ता में शेरघाटी के अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि एसटीएफ की […]
शेरघाटी : शेरघाटी–इमामगंज मार्ग पर प्राणपुर गांव के समीप साइकिल व्यवसायी श्याम नारायण प्रसाद की हत्या, लूट व बैंक डकैती की कई घटनाओं में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रेसवार्ता में शेरघाटी के अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि एसटीएफ की तकनीकी शाखा से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर गुरुआ के कठौतिया से रामाशीष यादव, पलुहारा गांव से रंधीर कुमार उर्फ विक्की, रोशनगंज के कूबड़ी गांव से विनय कुमार, आमस के बभंडीह गांव से पुरुषोत्तम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इनके पास से एक देशी कारबाइन, एक थर्नेट, एक देशी कट्टा के साथ 315 बोर के सात, 09 एमएम बोर के छह कारतूस, तीन मोबाइल, चार बाइक एवं लूटी गयी दो डीजी ट्रैक मशीन जब्त की गयी है. इस दौरान इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, शेरघाटी एसएचओ राजीव कुमार, आमस के लाल बहादुर यादव, रोशनगंज के अमरदीप कुमार, बांकेबाजार के शशि कुमार राणा, गुरुआ के विकास कुमार आदि मौजूद थे.
बिहार-झारखंड के लूटकांडों में शामिल हैं अपराधी
रामाशीष यादव ने कुख्यात अपराधी माधो दास गिरोह से मिल कर झारखंड के रामगढ़ स्थित पीएनबी से दिनदहाड़े आठ लाख 68 हजार रुपये लूट लिए थे. इस दौरान उसके कई साथी पकड़े भी गये थे. वहीं रामाशीष वहां से भाग निकला था. बिहारशरीफ एवं आमस के चंडीस्थान में बैंक लूट की घटनाओं में शामिल होने की बात कही.
दो लाख रुपये की दी गयी थी सुपारी
रानीगंज के साइकिल व्यवसायी श्याम नारायण प्रसाद को अपराधियों ने सुनियोजित ढंग से उस वक्त गोली मारी थी, जब वह शेरघाटी कोर्ट से वापस अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. अपराधियों ने बाइक से उनका पीछा कर इमामगंज–शेरघाटी पथ पर प्राणपुर गांव के समीप गोली मार दी थी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी.
डीएसपी ने बताया कि हत्या का कारण जमीन का विवाद था. हत्या के लिए मृतक के विपक्षी शिव कुमार प्रसाद द्वारा दो लाख की सुपारी दी गयी थी. हत्या में कठौतिया के रामाशीष यादव, कूबड़ी के विनय कुमार एवं बिहटा पटना के आशुतोष यादव शामिल थे. उन्होंने बताया कि चोरी की डीजी ट्रैक मशीन खरीदने के आरोप में मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के कष्ठुआ गांव निवासी वीरसेन कुमार को भी पुलिस ने पकड़ा है.
हत्या की योजना बनाते पकड़े गये अपराधी
डीएसपी ने बताया कि अपराधी वर्तमान में शराब के धंधे में लिप्त हैं. अपराधी शराब के धंधेबाज आमस के जमैनिया निवासी जितेंद्र यादव की हत्या की योजना बना रहे थे. पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि शराब धंधेबाज जितेंद्र यादव मना करने के बाद भी कम दाम में शराब बेच रहा था, जिससे अपराधी नाराज थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement