Advertisement
खेतों में आयी जान झमाझम बारिश
सबौर : बारिश होने से खेतों में जान आ गयी है. देर से ही सही धनरोपनी शुरू हो गयी है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर अंतर्गत ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दो अगस्त तक लगातार अच्छी बारिश की संभावना है. घने बादल छाये रहेंगे. हवा की गति सामान्य […]
सबौर : बारिश होने से खेतों में जान आ गयी है. देर से ही सही धनरोपनी शुरू हो गयी है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर अंतर्गत ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दो अगस्त तक लगातार अच्छी बारिश की संभावना है. घने बादल छाये रहेंगे. हवा की गति सामान्य से थोड़ी ज्यादा रहेगी.
इससे मौसम खुशनुमा बना रहेगा. आज का अधिकतम तापमान 31.8, न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. 91 प्रतिशत आद्रता के साथ 3.8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्वी हवा चली. 12.4 एमएम बारिश शुक्रवार को रिकार्ड किया गया. आने वाले दिनों में रोज बारिश होने की संभावना है. खेती किसानी के लिए यह उपयुक्त समय है. जनवरी से अब तक 420 एमएम एवं जुलाई में 152 एमएम बारिश हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement