15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रिजली विद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह

कोडरमा : ग्रिजली चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में सत्र 2018-19 के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में रोहित शर्मा (स्कूल कैप्टन), सुमन सौरभ (स्कूल वाइस कैप्टन) आकांक्षा आनंद (गर्ल्स कैप्टन), जैनब रजी (गर्ल्स वाइस कैप्टन), चंदन कुमार (स्पोर्ट्स कैप्टन) व राहुल कुमार (स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन) के […]

कोडरमा : ग्रिजली चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में सत्र 2018-19 के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में रोहित शर्मा (स्कूल कैप्टन), सुमन सौरभ (स्कूल वाइस कैप्टन) आकांक्षा आनंद (गर्ल्स कैप्टन), जैनब रजी (गर्ल्स वाइस कैप्टन), चंदन कुमार (स्पोर्ट्स कैप्टन) व राहुल कुमार (स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन) के रूप में शपथ लिया.
वहीं आयुष कुमार सिंह (इस्ट हाउस कैप्टन), अमन कुमार (वेस्ट हाउस कैप्टन), मनीष कुमार (नॉर्थ हाएस कैप्टन) व गौतम कुमार (साउथ हाउस कैप्टन) के रूप में शपथ ली. वाइस हाउस कैप्टन के रूप में कशिश कुमार (इस्ट हाउस), रुद्र विनायक (वेस्ट हाउस), मो ईजराइल (नाॅर्थ हाउस) तथा राजदीप (साउथ हाउस) ऋषभ राज (होस्टल कैप्टन) शपथ ग्रहण किया.
स्टूडेंट प्रीफेक्ट के रूप में प्रगति श्रीवास्तव, वंशिका हर्ष, काजल कुमारी, प्रियांशी कुमारी, खुशी कुमारी, अलंकृता मुस्कान, रीतिका, वैष्णवी श्रीवास्तव, मोंटी कुमारी, अंजली कुमारी, नीशु कुमारी, सूरज कुमार यादव, कुमार शुभम, संजू बोस, प्रणय कुमार, आदित्य अरुण, विषम कुमार, शिवम कुमार निराला, अनुज कुमार, हर्ष राज, मो अल समर खान, रोहित कुमार, सौरभ राज, आदित्य कुमार, हर्षित आनंद, मनीष कुमार, विक्रम कुमार और विकास कुमार को विद्यालय की प्राचार्या मधुलिका अग्रवाल ने शपथ दिलाकर उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की सलाह दी.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास होगा. उन्होंने नवनिर्वाचित छात्रों से कहा कि अब आपका व्यवहार औरों के लिए अनुकरणीय होना चाहिए. मौके पर विद्यालय के सीइओ प्रकाश गुप्ता, संयोजक उत्तम कुमार लाहा, वीडी नष्कर, तुषार राय चौधरी, शारीरिक शिक्षक डीएल पटेल, अमित कुमार दास, राजा कुमार, राजीव रंजन कौशिक, तरुण कुमार खान, यमुना प्रसाद सिंह, रविदत पांडेय, साकेन्द्र कुमार, फारिया शबा, शबाव आलम, डेनियल जोसेफ उपस्थित थे. समस्त विद्यालय परिवार ने नवनिर्वाचित छात्रों को अपनी शुभकामना देते हुए उन्हें कर्तव्य पथ पर अडिग रहने की सलाह दी. मंच संचालन अभिजीत आनंद ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें