नावानगर/केसठ : नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव में एक आगंनबाड़ी सेविका के साथ छेड़खानी और मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. वहीं पुलिस मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गयी है. गांव के लोगों पर ही छेड़खानी का आरोप लगाया गया है.
केसठ गांव की रहनेवाली पीड़िता शांति देवी ने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि मैं आगंनबाड़ी केंद्र संख्या 50 पर सेविका के पद पर तैनात हूं. बुधवार की सुबह मैं बच्चों को पढ़ा रही थी. इसी बीच गांव के रहनेवाले अमित यादव, अजीत यादव, विशेश्वर यादव, रंजन यादव और राजेंद्र यादव केंद्र पर आ धमके और मारपीट करने लगे. इसके बाद सभी लोगों ने छेड़खानी करना शुरू कर दी. जब मैंने इसका विरोध किया तो सभी ने मेरा बाल पकड़कर बच्चों के सामने पीटने लगे. साथ ही बदसलूकी भी करने लगे. स्थानीय लोगों ने किसी तरह से मामले को शांत कराया. सभी लोग जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी देते गये.