7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध उत्खनन में चाल धंसने से दो की मौत

घटना बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी ओसीपी की जामदही व पलासिया के रहनेवाले थे मृतक शव निकाल ग्रामीणों ने चुपके से किया अंतिम संस्कार पंचेत : बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी ओसीपी में गुरुवार की दोपहर एक बजे अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में एक […]

घटना बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी ओसीपी की
जामदही व पलासिया के रहनेवाले थे मृतक
शव निकाल ग्रामीणों ने चुपके से किया अंतिम संस्कार
पंचेत : बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी ओसीपी में गुरुवार की दोपहर एक बजे अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में एक बच्चा व एक युवक शामिल हैं. घटनास्थल पंचेत ओपी क्षेत्र में आता है. कोयला काट रहे मजदूर व ग्रामीण दोनों शवों को मलबे से निकाल कर ले भागे. मृतकों में ओसीपी से सटे गांव जामदही का कालू राउत (12) व पलासिया निवासी मधु गोराईं (35) शामिल हैं.
मधु दो बच्चों का पिता था. परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार गुपचुप तरीके से कर दिया. पुलिस या बीसीसीएल प्रबंधन को घटना की जानकारी नहीं है. घटनास्थल पर हर दिन की तरह गुरुवार की दोपहर भी दर्जनों की संख्या में लोग कोयला काट रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए कोयला काटने वाले अवैध मुहाने के समीप छुप गये. इसी क्रम में ऊपर से काफी मात्रा में पत्थर व मिट्टी का मलबा भरभरा कर गिर गया. इसमें कालू राउत व गोराईं दब गये.
ओसीपी के किनारे दर्जनों मुहाने
घटना के बाद कोयला काट रहे लोग व आसपास के ग्रामीण आनन-फानन में दोनों को मलबे से बाहर निकाल चलते बने. ओसीपी में प्रतिदिन दर्जनों लोग जान जोखिम में डाल कर कोयला काटते हैं. ओसीपी के किनारे दर्जनों मुहाने बनाये गये हैं. अधिकारियों व कर्मियों के भगाने पर ये चले जाते हैं, लेकिन फिर लौट कर कोयला काटने लगते हैं. कोयला मोटरसाइकिल व स्कूटर से भट्ठों व दामोदर नदी के घाटों से होकर बंगाल भेजा जाता है.
वहां से प. बंगाल के रघुनाथपुर, चलियामा क्षेत्र के भट्ठों में खपाते हैं. संगठित गिरोह के सदस्य नाव से नदी उस पार कोयला भेजते हैं. दहीबाड़ी के सुरक्षा पदाधिकारी माधव बंद्दोपाध्याय ने कहा कि सूचना मिली है, जबकि एजेंट एमएस दूत ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की. वहीं पंचेत ओपी प्रभारी रवि प्रकाश राम ने घटना की कोई सूचना से इंकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें