Advertisement
बागडोगरा : दंपती हत्याकांड में नया खुलासा
बागडोगरा : बागडोगरा के कैटरिंग व्यवसायी कुशवाहा दंपती की हत्याकांड में रोज नया खुलासा हो रहा है. आज इसी कड़ी में पुलिस ने 15 लाख रूपये के जेवर व 2 लाख रूपये नगद भरा एक बैग बरामद किया. इस डबल मर्डर कांड में एक और की गिरफ्तारी भी हुई है. इसके साथ ही इस मामले […]
बागडोगरा : बागडोगरा के कैटरिंग व्यवसायी कुशवाहा दंपती की हत्याकांड में रोज नया खुलासा हो रहा है. आज इसी कड़ी में पुलिस ने 15 लाख रूपये के जेवर व 2 लाख रूपये नगद भरा एक बैग बरामद किया. इस डबल मर्डर कांड में एक और की गिरफ्तारी भी हुई है.
इसके साथ ही इस मामले में अबतक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी संजय तमांग ने सिर्फ अपनी प्रेमिका के शारीरिक शोषण से आक्रोषित होकर हत्या की, ऐसा नहीं है. इस हत्या में लाखों रूपये के जेवर व रुपए का लालच भी शामिल है. यहां उल्लेखनीय है कि आरोपी संजय तमांग ने पुलिस को बताया था कि अजय कुशवाहा उसकी प्रेमिका का पिछले एक साल से जबरदस्ती शारीरिक शोषण कर रहा था. इसमें उसकी पत्नी भी मदद करती थी. इसीलिए उसने उनदोनों की हत्या कर दी.
बताया कहीं और रॉड मिला कहीं और
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि संजय से पूछताछ में पता चला कि उसने ढाई माइल के एक दुकान में रुपए का बैग रखा है. उसी बैग में हत्या में इस्तेमाल रॉड को भी छुपाया गया है. इससे पहले उसने पुलिस को बताया था कि हत्या करके लौटते समय माटीगाड़ा बालासन सेतु से नदी में रॉड फेंक दिया है. पुलिस नदी से रॉड तलाशने में लगी थी. गुरुवार दोपहर बागडोगरा पुलिस की जांच टीम ने उस दुकान में छापेमारी की. उस बैग में जिम करने वाले डंबल का रॉड एवं लगभग 15 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवर व 2 लाख नगद रुपए मिले. पुलिस ने बताया कि नदी से जो रॉड बरामद किया गया है वह फर्जी था.
टैटू बनवाने आता था संजय
इधर,आज गिरफ्तार आरोपी प्रतीक राई ने बताया कि उसके पार्लर में संजय तमांग टैटू बनवाने आता था. इसी से दोनों में दोस्ती हुई. संजय के बैग में क्या था उसे नहीं पता था. उसे रखने के लिए दिया गया था. पुलिस ने बताया कि संजय एवं भूमिका को 10 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इन 10 दिनों में और भी कई तत्थ सामने आयेंगे.
ढाई माइल इलाके में छापेमारी
गुरुवार दोपहर भक्तिनगर थाना अंतर्गत ढाई माइल के एक टैटू पार्लर से पुलिस ने सोने चांदी के जेवर व 2 लाख रुपए से भरा बैग बरामद किया है. घटना में पुलिस ने दुकान मालिक प्रतीक राई (26) को गिरफ्तार कर लिया है.
सोना चांदी व रुपए का बैग मिलने से घटना की दिशा बदल गयी है. पुलिस को अनुमान है कि सिर्फ शारीरिक शोषण ही नहीं बल्कि रुपए का लालच भी हत्या का कारण बना. पुलिस के डीसीपी तरुण हालदार ने बताया कि बुधवार दोपहर को भक्तिनगर के एक टैटू पार्लर से रुपए का बैग बरामद हुआ है. आरोपी संजय ने उस दुकान में यह बैग रखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement