Advertisement
हावड़ा : करंट लगने से महिला की मौत, प्रदर्शन
हावड़ा : लिलुआ थाना अंतर्गत कुमारपाड़ा रोड में करंट लगने से एक वृद्धा की मौत हो गयी. मृतका का नाम मीता चट्टोपाध्याय (55) है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस आैर बिजली विभाग के कर्मचारियों के सामने प्रदर्शन किया. दो घंटे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जानकारी के अनुसार, बारिश के […]
हावड़ा : लिलुआ थाना अंतर्गत कुमारपाड़ा रोड में करंट लगने से एक वृद्धा की मौत हो गयी. मृतका का नाम मीता चट्टोपाध्याय (55) है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस आैर बिजली विभाग के कर्मचारियों के सामने प्रदर्शन किया.
दो घंटे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जानकारी के अनुसार, बारिश के कारण समूचे इलाके में जलजमाव हो गया है. मीता किसी काम से अपने पड़ोसी के घर जा रही थी. पड़ोसी के मुख्य दरवाजा के बाहर लोहा के गेट पर बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था.
मीता अंदर जाने के लिए जैसे ही लोहे का गेट खोलना चाही, वह करंट की चपेट में आ गयी. उसकी चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े. उसे बचाने की कोशिश में कुछ लोगों को बिजली का झटका लगा. खबर पुलिस के साथ बिजली विभाग को दी गयी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग ने जिस तरह से बिजली का कनेक्शन जोड़ा है, वह घातक है.
बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही मीता की मौत हुई है. करीब दो घंटे तक मीता का शव उसी हालत में वहां पड़ा रहा. पुलिस आैर बिजली विभाग के अाश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ आैर शव को वहां से हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement