Advertisement
बड़े रैकेट का हुआ खुलासा, ऋण चुकाने के लिए किसान को बेचनी पड़ी अपनी किडनी
हल्दिया : ऋण की रकम चुकाने के लिए निमाई माइति नामक एक किसान को अपनी किडनी बेचनी पड़ी. बाद में अवैध रूप से ऋण देनेवाली समितियों का हुआ भंडाफोड़. घटना पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा के वर्तना गांव की है. इस मामले में एगरा थाने में 42 लोगों व कुछ समितियों के खिलाफ शिकायत दर्ज […]
हल्दिया : ऋण की रकम चुकाने के लिए निमाई माइति नामक एक किसान को अपनी किडनी बेचनी पड़ी. बाद में अवैध रूप से ऋण देनेवाली समितियों का हुआ भंडाफोड़. घटना पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा के वर्तना गांव की है. इस मामले में एगरा थाने में 42 लोगों व कुछ समितियों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. जांच के तहत दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस अवैध रूप से ऋण देनेवाली समितियों की जांच के साथ ही किडनी बेचे जानेवाली घटना की तफ्तीश भी कर रही है.
क्या है मामला :
एगरा के वर्तना गांव के निवासी व किसान निमाई माइति ने कुछ इलाके में ऋण देनेवालीं कुछ समितियों से करीब दो लाख रुपये का ऋण लिया था. मूल और ब्याज को मिलाकर राशि करीब साढ़े तीन लाख रुपये तक पहुंच गयी. इधर, ऋण चुकाने के लिए उस पर दबाव बनाया जाने लगा. दबाव के कारण निमाई ने किडनी बेचने का फैसला किया. किडनी बेचकर उसने ऋण की रकम चुकायी.
इधर, निमाई की तरह कर्ज में डूबे दूसरे किसान भी वही रास्ते पर चलने की सोचने लगे. इसी बीच, निमाई की पत्नी ने ऋण देनेवालीं संस्थाओं और करीब 42 लोगों के खिलाफ एगरा थाने में शिकायत दर्ज करायी. आरोप के अनुसार पूर्व मेदिनीपुर के एगरा के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से ऋण देनेवालीं समितियां सक्रिय हैं. ऐसी समितियां मनमाने ढंग से दिये ऋण पर ब्याज लेती हैं.
जिला शासक ने कड़ी कार्रवाई का दिया निर्देश :
पूर्व मेदिनीपुर की जिलाशासक रश्मि कमल ने पुलिस को उपरोक्त मामले की सटीक जांच और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि मिली शिकायत के आधार पर स्थानीय प्रशासन अपने स्तर पर कदम उठायेगा. इधर, इलाके के पंचायत प्रधान सिद्धेश्वर बेरा ने अवैध रूप से चलायी जानेवाली ऐसी समितियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
अन्य आरोपियों की तलाश :
एगरा थाने के प्रभारी कृष्णेंदु प्रधान ने कहा है कि शिकायत के आधार पर अवैध रूप से ऋण देने व लेन-देन के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ द्वारा अन्य समितियों का भी पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement