13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : स्कूल के लिए निकले तीन विद्यार्थी लापता अपहरण का केस दर्ज

रांची : पुरुलिया रोड स्थित संत अलोइस स्कूल के तीन छात्र फैजान अंसारी (10), अल्ताफ अंसारी (14) और दिलावर हुसैन (15 वर्ष) बुधवार (25 जुलाई) से लापता हैं. तीनों सदर थाना क्षेत्र के इलाही बक्स कॉलोनी के रहनेवाले हैं. गुरुवार को लापता छात्र फैजान अंसारी के पिता इसराफिल अंसारी ने सदर थाना में अज्ञात के […]

रांची : पुरुलिया रोड स्थित संत अलोइस स्कूल के तीन छात्र फैजान अंसारी (10), अल्ताफ अंसारी (14) और दिलावर हुसैन (15 वर्ष) बुधवार (25 जुलाई) से लापता हैं. तीनों सदर थाना क्षेत्र के इलाही बक्स कॉलोनी के रहनेवाले हैं. गुरुवार को लापता छात्र फैजान अंसारी के पिता इसराफिल अंसारी ने सदर थाना में अज्ञात के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. तीनों विद्यार्थी स्कूल ड्रेस में घर से निकले थे.
प्राथमिकी के अनुसार, फैजान अंसारी बुधवार की सुबह करीब आठ बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकला था. वह शाम चार बजे जब घर नहीं लौटा, तो परिजन चिंतित हो गये. इसके बाद इसराफिल पुत्र की तलाश में स्कूल पहुंच गये. स्कूल प्रबंधन ने कहा कि उनका पुत्र आज स्कूल आया ही नहीं. वहां उन्हें लापता छात्र दिलावर हुसैन के पिता मनौव्वर हुसैन और अल्ताफ अंसारी के पिता जैनुद्दीन अंसारी मिले.
उन दोनों ने भी इसराफिल से अपने बच्चों के घर नहीं लौटने की बात कही. तीनों छात्रों के परिजनों ने अपने स्तर से हर जगह उनकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला. इसके बाद तीनों छात्र के परिजन गुरुवार को सदर थाना पहुंचे और लिखित शिकायत की. पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर अपहरण का केस दर्ज किया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने अपने स्तर से तीनों छात्रों की तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया. पुलिस के अनुसार, तीनों छात्र एक-दूसरे को जानते हैं. आशंका है कि तीनों एक साथ कहीं निकले होंगे. पुलिस के अनुसार, एक छात्र ने अपने दोस्त के माध्यम से अपने परिवार को संदेश दिया है कि वह मुंबई जा रहा है. पुलिस रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से उनके बारे में जानकारी जुटा रही है.
25 जुलाई की सुबह स्कूल ड्रेस में घर से निकले, अब तक नहीं लौटे
पुरुलिया रोड स्थित संत अलोइस स्कूल के हैं छात्र, परिजन परेशान
तीनों सदर थाना क्षेत्र के इलाही बक्स कॉलोनी के रहनेवाले हैं
एक छात्र ने मित्र के माध्यम से परिजनों को संदेश भिजवाया कि वह मुंबई जा रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें