भुरकुंडा : भुरकुंडा थाना क्षेत्र के रिवर साइड हनुमान चौक के समीप गिट्टी लदे डंपर की चपेट में आने से पिठोरिया निवासी सन्नी अंसारी (35) की मौत हो गयी. जबकि तीन युवक घायल हो गये. घायलों में गिद्दी के अनुराग सिंह व श्रीकांत सिंह, भुरकुंडा के विकास कुमार शामिल है.
गिद्दी सीसीएल अस्पताल में इलाज के बाद गंभीर अवस्था में श्रीकांत व विकास को रांची रेफर कर दिया गया है. बताया गया कि भुरकुंडा से गिट्टी लोड कर डंपर गिद्दी जा रहा था. रिवर साइड में हनुमान चौक से पहले डंपर का ब्रेक फेल हो गया. ढलान होने के कारण चालक डंपर पर नियंत्रण नहीं कर सका.
इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तीन बाइक व एक बोलेरो को चपेट में लेते हुए डंपर रामसूरत के घर की चहारदीवारी तोड़ने के बाद पलट गया. लोगों ने मशक्कत के बाद डंपर के नीचे दबे बाइक सवार चार युवकों को निकाला और गिद्दी अस्पताल पहुंचाया. जहां सन्नी अंसारी को मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद लोगों ने भुरकुंडा-गिद्दी मार्ग को जाम कर दिया है.