11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan Elections 2018: इमरान खान को पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने दी बधाई, कहा- मेरे बेटे के पिता बनेंगे PM

लंदन/कराची : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरऔर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान पाकिस्तान चुनावकेनतीजों में प्रधानमंत्री पद के सबसे दमदार उम्मीदवार बनकर उभर रहे हैं. 65 साल के इमरान की पार्टी वोटों की गिनती में लगभग 120 सीटों पर आगे चल रही है. अब लगभग यह तय माना जा रहा है कि निर्दलियों […]

लंदन/कराची : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरऔर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान पाकिस्तान चुनावकेनतीजों में प्रधानमंत्री पद के सबसे दमदार उम्मीदवार बनकर उभर रहे हैं.

65 साल के इमरान की पार्टी वोटों की गिनती में लगभग 120 सीटों पर आगे चल रही है. अब लगभग यह तय माना जा रहा है कि निर्दलियों का समर्थन मिला, तो इमरान पीएम बन जाएंगे. ऐसे में इमरान को चौतरफा बधाई मिल रही है लेकिन उनकी पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ की बधाई कुछ खास है.

जेमिमा खान ने भी ट्विटर पर उन्हें बधाई देते लिखा है कि मेरे बेटे के पिता बनेंगे पीएम. जेमिमा ने अपने ट्वीट में लिखा- अपमान, बाधाओं और बलिदान के 22 साल बाद मेरे बेटों के पिता पाकिस्तान के अगले पीएम हैं… इमरान को बधाइयां.

यहां यह जानना गौरतलब है कि इमरान खान की पहली शादी सन 1995 में जेमिमा गोल्‍डस्‍मिथ से हुई थी. वह ब्रिटेन के करोड़पति व्‍यवसायी की बेटी थीं. जेमिमा से इमरान की पहली शादी लंबे लव अफेयर के बाद हुई. इसके बावजूद दोनों की शादी ज्‍यादा दिन तक टिक नहीं सकी.

2004 में दोनों का रिश्‍ता टूट गया. जेमिमा से इमरान के दो बच्‍चे भी हैं. एक सुलेमान और दूसरा कासिम. बतातेचलेंकि जेमिमा से शादी के वक्‍त इमरान की उम्र 42 साल थी और जेमिमा की सिर्फ 21 साल.

जेमिमा ने एक और ट्वीट में अपने पुराने दिनों को याद किया है. इसमें उन्होंने लिखा, इमरान का 1997 का पहला चुनाव याद है. तब इमरान आदर्शवादी थे और राजनीति में नये थे.

तब मैं 3 महीने के बेटे सुलेमान के साथ देशभर में घूमी थी. मैं लाहौर में इमरान के फोन का इंतजार कर रही थी, तभी इमरान ने मुझे फोन किया और कहा कि यह क्लीन स्वीप था. कुछ पल उनकी सांसें रुकी रहीं और फिर इमरान ने ठहाका लगाते हुए कहा कि उनके खिलाफ क्लीन स्वीप थी, यानी उनकी पार्टी हार गयी थी.

मालूम हो कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान अपनी इश्कमिजाज शख्सियत के लिए मशहूर हैं. उन्होंने अब तक कुल तीन शादियां की हैं. पहली शादी 1995 में जेमिमा गोल्‍डस्‍मिथ से हुई, जो नौ साल चली.

इसके बाद इमरान ने दूसरी शादी बीबीसी कीजर्नलिस्ट रेहम खान से 2015 में रचायी, लेकिन यह 10 महीने ही टिक पायी. इमरान की तीसरी शादी इस साल 18 जनवरी को बुशरा मनेका से हुई.

पाकिस्तान के आम चुनाव में इमरान के लीड करने पर उनकी पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ की प्रतिक्रिया के बाद दूसरी पत्नी रेहम खान ने तंज कसते हुए लिखा, यह तो प्रत्याशित परिणाम हैं. तो सभी हैरान क्यों हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें