13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन में महादेव की आराधना को मंदिरों में तैयारियां, होंगे विविध कार्यक्रम

दुर्गापुर : भगवान शंकर को समर्पित श्रावण मास 28 जुलाई से शुरू हो रहा है. इसको लेकर दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में स्थित शिवालयों में तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस दौरान विभिन्न मंदिरों में विशेष अनुष्ठान और रूद्राभिषेक के साथ विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. मंदिरों में भगवान की मूर्तियों […]

दुर्गापुर : भगवान शंकर को समर्पित श्रावण मास 28 जुलाई से शुरू हो रहा है. इसको लेकर दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में स्थित शिवालयों में तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस दौरान विभिन्न मंदिरों में विशेष अनुष्ठान और रूद्राभिषेक के साथ विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
मंदिरों में भगवान की मूर्तियों की सफाई के साथ ही धुलाई-पुताई, साज-सज्जा का काम चल रहा है. देवाधिदेव महादेव की आराधना के लिए शहर के मंदिरों में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. इसके मद्देनजर शहर के भिरंगी स्थित काली मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, बाबा बटुकेश्वर नाथ मंदिर, दुखहरण शिव नगेन्द्रनाथ मंदिर, कमलपुर प्लॉट शिव मंदिर, उत्तर पल्ली शिव मंदिर, घोष मार्केट स्थित शिव मंदिर समेत विभिन्न मंदिरो मे तैयरियां पूरे जोरों पर हैं. तैयारी को लेकर मंदिर समिति से जुड़े श्रृद्धालुओं ने बताया कि बड़े शंकर जी मंदिर में सावन के पहले सोमवार से लेकर माह के अंतिम सोमवार तक महादेव का विशेष श्रृंगार किया जायेगा. इनमें सभी प्रकार के फूल शामिल किये जायेंगे.
मंदिर में श्रद्धालु पूरे सावन मास
विशेष पूजा और अभिषेक करेंगे. मंदिर समिति की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन व पूजा-अर्चना में कोई परेशानी न हो. उधर, पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी तेज कर दी गई है. शहर के पंडित गोपाल शर्मा ने बताया कि सावन का महीना पवित्र माना जाता है.
पूरे महीने में भक्त भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करते रहते हैं. इस महीने में पड़ने वाले सोमवार को काफी खास माना जाता है. शनिवार को सावन माह की शुरूआत होगी. इधर सावन के मद्देनजर बाबा नगरी की ओर जाने वाले श्रद्धालु पूरे ज़ोर-शोर के साथ अपनी तैयारी मे जुट गये हैं. कपड़ों की खरीदारी के साथ-साथ कांवर खरीदने और उसे सजाने और संवारने का कार्य किया जा रहा है. सावन को देखते हुए बाजारों मे हर ओर केसरिया रंग छाया दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें