Advertisement
यौन प्रताड़ना की शिकार युवती के परिजनों को मिल रही धमकी
सिमडेगा : सदर प्रखंंड की अरानी पंचायत की रहने वाली युवती के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. थाना में मामला दर्ज होने के बाद जब युवक को गिरफ्तार कर लिया गया, तब युवक के परिवार वालों ने पीड़िता के परिजनों को धमकी देना शुरू […]
सिमडेगा : सदर प्रखंंड की अरानी पंचायत की रहने वाली युवती के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. थाना में मामला दर्ज होने के बाद जब युवक को गिरफ्तार कर लिया गया, तब युवक के परिवार वालों ने पीड़िता के परिजनों को धमकी देना शुरू कर दिया .
घटना एक साल पूर्व की है. युवक ने बहला फुसला कर युवती का यौन शोषण किया, किंतु भय से युवती ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी नहीं दी. कुछ दिनों बाद उसके शरीर में जब परिवर्तन आने लगा, तो उसने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. परिजनों ने सहिया एवं उप स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम से संपर्क किया. सहिया व एएनएम ने इसकी जानकारी बाल संरक्षण इकाई को दी. इसके बाद बाल कल्याण समिति ने बालिका को बालिका आश्रय गृह में आश्रय उपलब्ध कराया और स्थानीय थाना को सूचना दी.
सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अभियुक्त के परिजन पीड़िता के परिजनों को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और धमकियां भी देने लगे. विवश होकर पीड़िता के परिजनों ने बाल संरक्षण समिति के तेजबल शुभम से संपर्क किया. श्री शुभम की पहल से पीड़िता के परिजनों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमित कुमार वैश्य से मुलाकात कर उनसे सुरक्षा की गुहार लगायी. श्री वैश्य ने उनके विरुद्ध कार्रवाई करने काआश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement