14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाति व धर्म के नाम पर लड़ाना चाहती है भाजपा : भूषण तिर्की

चैनपुर(गुमला) : चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के फॉरेस्ट बंगला स्थित सभागार में झारखंड मुक्ति मोर्चा चैनपुर प्रखंड कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सुशील दीपक मिंज ने की. बैठक में सर्वसम्मति से चैनपुर प्रखंड के लिए नयी कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष एफ्रेम टोप्पो व सचिव सुबल कुजूर का चयन किया गया. […]

चैनपुर(गुमला) : चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के फॉरेस्ट बंगला स्थित सभागार में झारखंड मुक्ति मोर्चा चैनपुर प्रखंड कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सुशील दीपक मिंज ने की. बैठक में सर्वसम्मति से चैनपुर प्रखंड के लिए नयी कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष एफ्रेम टोप्पो व सचिव सुबल कुजूर का चयन किया गया. वहीं उपाध्यक्ष के रूप में नवीन कुजूर व फरदीनानंद लकड़ा, सह सचिव चोन्हस मिंज का चयन किया गया.
इस दौरान पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष भूषण तिर्की मौजूद थे. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते हैं. हमें संगठित होकर पार्टी को आगे ले जाने की आवश्यकता है. झारखंड की भाजपा सरकार राज्य में दमनकारी नीतियों को लागू कर शोषण करना चाहती है.
जाति व धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाना चाहती है. इस सरकार को हमें उखाड़ फेंकना होगा. जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता सरकार की जन विरोधी नीति को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम करें. यह सरकार राज्य का भला नहीं कर सकती है. यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए भूमि अधिग्रहण बिल लाया गया है. जिला क्रीड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित एक्का ने कहा कि कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जायें.
लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव, दोनों चुनाव में भाजपा को पराजित करना है. बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष सुशील दीपक मिंज ने किया. मौके पर केंद्रीय समिति के सदस्य कलिस्ता बारवा, विजय टोप्पो, कमलेश भगत, बरदान मिंज, विनय टोप्पो, फरीद खान, अमित बारला, बासिल एक्का, अमित तिर्की, जेम्स बारला, अशोक टेटे, अविनाश बेक, प्रवीना सुरीन, क्रेसेंसिया तिर्की, सैहुन कुजूर, आनंद प्रकाश टेटे, मुकुल बारला, जोश बाखला व मेल प्रकाश कुजूर सहित कई लोग मौजूद थे. इधर, चैनपुर प्रखंड प्रमुख ओलिभाकांता कुजूर ने बुधवार को झामुमो का दामन थाम लिया. पार्टी में शामिल होने पर जिलाध्यक्ष ने फूलमाला व पार्टी का झंडा देकर स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें