Advertisement
बागीटांड़ स्टेडियम में होगा समारोह, इस बार टूटेगी परंपरा
कोडरमा बाजार : उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाने को लेकर बुधवार को बैठक हुई. बैठक में 15 अगस्त के मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्य कार्यक्रम बागीटांड़ स्टेडियम में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. समारोह स्थल की साफ-सफाई और साज सज्जा के लिए […]
कोडरमा बाजार : उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाने को लेकर बुधवार को बैठक हुई. बैठक में 15 अगस्त के मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्य कार्यक्रम बागीटांड़ स्टेडियम में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. समारोह स्थल की साफ-सफाई और साज सज्जा के लिए डीसी ने कई निर्देश जारी किये. बैठक में सबसे बड़ी बात ये रही कि वर्षों से स्वतंत्रता दिवस के दिन आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या और फैंसी फुटबॉल मैच इस वर्ष आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया गया.
इसके लिए फंड का अभाव बताया गया. ज्ञात हो कि फैंसी फुटबॉल मैच पत्रकार एलेवन बनाम डीसी एलेवन के बीच खेला जाता था. वहीं सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाते थे. इस बार दोनों कार्यक्रम नहीं होने से फुटबॉल प्रेमी और सांस्कृतिक प्रेमी को निराशा हाथ लगेगी.
बहरहाल बैठक में डीसी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए कई निर्देश दिए. 15 अगस्त की सुबह प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इसके लिए डीइओ को निर्देशित किया गया. प्रभातफेरी के समय पटना की ओर से आनेवाले बड़े वाहनों को बागीटांड़ तथा रांची की ओर से आने वाले वाहनों को चंदवारा के समीप रोकने का निर्देश दिया गया. वहीं झुमरीतिलैया और नगर पंचायत क्षेत्र की साफ सफाई के लिए संबंधित क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया.
डीसी ने कहा कि किसी भी विद्यालय में उल्टा झंडा न फहरे इसके लिए डीइओ प्रखंड स्तर पर बैठक आयोजित कर संबंधित प्रखंड के विद्यालयों को सचिवों को ट्रेनिंग दें. परेड का पूर्वाभ्यास बागीटांड़ स्टेडियम में किया जायेगा. समारोह में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया.
सभी जगहों पर पूर्व निर्धारित समय पर ही झंडोत्तोलन किया जायेगा. मौके पर डीएफओ सूरज कुमार सिंह, डीडीसी आलोक त्रिवेदी, अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई, एसडीओ प्रभात कु. बरदियार, एसडीपीओ अनिल शंकर, जिला भूअर्जन पदाधिकारी लियाकत अली, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज झा, एलडीएम केसी दास, उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार गौड़, डीएमओ मिहिर सलकर, कार्यपालक दंडाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा, डीइओ शिव नारायण शाह, एनडीसी नरेश रजक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रवींद्र सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement