Advertisement
करोड़ों की लागत से बनी टंकी से रिस रहा पानी, समाधान नहीं
मधुपुर : पंचायत चुनाव के दस वर्ष होने को हैं. इन दस सालों में प्रखंड के आदर्श गांव गोविंदपुर में पंचायती राज का सपना अधूरा है. इस गांव में सामुदायिक भवन, सिंचाई कूप, पानी टंकी, स्वास्थ्य केंद्र आदि बनाया गया है. ग्रामीण पेयजल आपूर्ति के लिए पानी टंकी बना कर लोगों के घर-घर तक पाइप […]
मधुपुर : पंचायत चुनाव के दस वर्ष होने को हैं. इन दस सालों में प्रखंड के आदर्श गांव गोविंदपुर में पंचायती राज का सपना अधूरा है. इस गांव में सामुदायिक भवन, सिंचाई कूप, पानी टंकी, स्वास्थ्य केंद्र आदि बनाया गया है. ग्रामीण पेयजल आपूर्ति के लिए पानी टंकी बना कर लोगों के घर-घर तक पाइप लाइन जोड़ा गया है. लेकिन ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है.
करोड़ों की लागत से बनी पानी टंकी से पानी रिस रहा है. इस टंकी से लोगों को कभी-कभार ही पेयजल आपूर्ति हो पाती है. ग्रामीणों का कहना है कि पानी टंकी से नियमित रूप से जलापूर्ति नहीं होती है. जब कभी-कभार जलापूर्ति के लिए पानी टंकी का पंप चलाया जाता है, तो टंकी से पानी रिसने लगता है. एक साल पूर्व ही इस टंकी का निर्माण कराया गया था. ग्रामीणों ने कहा कि पानी रिसने की शिकायत विभाग से की है. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement