13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी-प्रेमिका ने की थी दंपती की हत्या

सिलीगुड़ी : बागडोगरा के सुकांत नगर में दोहरे हत्याकांड से पर्दा उठ गया है. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया किया है. दोनों युवक-युवती आपस में प्रेमी-प्रेमिका हैं. उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले बागडोगरा में अजय कुशवाहा तथा उसकी पत्नी मीना राई कुशवाहा की नृशंस हत्या कर दी गई थी. […]

सिलीगुड़ी : बागडोगरा के सुकांत नगर में दोहरे हत्याकांड से पर्दा उठ गया है. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया किया है. दोनों युवक-युवती आपस में प्रेमी-प्रेमिका हैं. उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले बागडोगरा में अजय कुशवाहा तथा उसकी पत्नी मीना राई कुशवाहा की नृशंस हत्या कर दी गई थी.
उसके बाद से ही पूरे इलाके में इस हत्याकांड को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही थी.पुलिस पर भी पूरे रहस्य से पर्दा उठाने का भारी दबाव था. कई लोगों से पुलिस ने पूछताछ की. गहन जांच तथा पूछताछ के बाद पुलिस ने इन दोनों प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे पकड़ी गयी युवती भूमिका सेवा को पुलिस हत्या के दिन ही हिरासत में ले चुकी थी. उसके साथ लगातार पूछताछ की जा रही थी.
उसी की निशानदेही पर उसके प्रेमी संजय तमांग को सिलीगुड़ी के शास्त्री नगर इलाके के एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लूटपाट तथा पुरानी रंजिश के कारण ही इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.
क्या कहना है डीसीपी का
पुलिस के डीसीपी तरुण हलदार ने बताया है कि पैसे की लूट के लिए ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. इस हत्याकांड में कोई और लिप्त है या नहीं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. इस बीच इस जघन्य हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही इलाकाई लोगों को मिली कुशवाहा दंपती के घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई.
कुछ लोगों ने आरोपियों को अदालत ले जाने के क्रम में पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की .बागडोगरा थाने में भी लोगों की भीड़ जमा हो गयी. कुछ महिलाओं ने आरोपी की पिटाई भी की. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों को भीड़ से बचाया. दूसरी ओर भूमिका ने इस हत्याकांड के लिए सीधे तौर पर संजय को जिम्मेदार ठहराया है. भूमिका ने अदालत में जाने के क्रम में बताया कि उसने हत्या नहीं की है . मुख्य रूप से संजय ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.
बिट ऑफिसर से मिला सुराग
भूमिका ने हत्या के दिन रात करीब 12:00 बजे तक एक विशेष नंबर पर कई बार फोन से बातचीत की थी. उसके बाद पुलिस की जांच में तेजी आ गई. पुलिस ने उस खास फोन नंबर को ट्रैक किया. यह फोन नंबर वन विभाग के बीट ऑफिसर बंशीधर बर्मन का निकला. बंशीधर बर्मन बागडोगरा वन विभाग में काम करते हैं. यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस बंशीधर बर्मन से पूछताछ करने लगी. इससे इस बात का पता चला कि बंशीधर बर्मन आरोपी संजय तमांग के जीजा हैं.
उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना के दिन उनका साला संजय तमांग उनके घर में ही रुका हुआ था. रात करीब 8:00 बजे उसने बताया कि उसके मोबाइल फोन में बैलेंस नहीं है. उसने फोन देने की मांग की. उसके बाद उसने किसी को फोन किया.पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी संजय तमांग ने अपने जीजा के आंखों में धूल झोंककर उससे फोन ले लिया और प्रेमिका भूमिका सेवा के साथ कई बार बातचीत की. देर रात वह बाइक लेकर अपने जीजा के घर से निकल गया.
सीसीटीवी में भी कैद
पुलिस सूत्रों ने आगे बताया है कि संजय जब वनकर्मी अपने जीजा के घर से बाइक लेकर निकला वह रेनकोट पहने हुआ था. उसका चेहरा रेनकोट से ढका हुआ था .जब वह कुशवाहा दंपती के घर पहुंचा तो कोई उसे पहचान नहीं पाया. उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर कुशवाहा दंपती की हत्या की और घर से निकल गया.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुशवाहा दंपती के घर के आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला. इस सीसीटीवी कैमरे में भी संजय तमांग को कुशवाहा दंपती के घर रॉड लेकर जाते हुए देखा गया. उसी रॉड से हत्यकांड को अंजाम दिया गया. घटनास्थल से उसका रेनकोट भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
कई दिनों से रच रहे थे साजिश
सूत्रों ने आगे बताया कि प्रेमी-प्रेमिका मिलकर कई दिनों से कुशवाहा दंपती की हत्या की साजिश रच रहे थे. ये कुशवाहा दंपती से काफी रुपये लूटना चाहते थे. इसके अलावा संजय तमांग कुशवाहा दंपती से पहले से नाराज चल रहा था. वह भूमिका से मिलने बीच-बीच में कुशवाहा दंपती के घर जाता था. तब उसके साथ रोक-टोक की जाती थी.
यह भी जानकारी मिली है कि संजय के साथ बढ़ती नजदीकी के कारण कुशवाहा दंपती ने भूमिका को कैटरिंग का काम देना बंद कर दिया था. भूमिका बीच-बीच में संजय के किराए के घर में भी आकर रहा करती थी. जिस दिन इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया उसके दो-तीन दिन पहले ही कुशवाहा दंपती करीब राशि हजार रुपए नक्सलबाड़ी के एक बैंक से निकाल कर अपने घर लेकर आए थे . पहले से भी घर में लाखों रुपए रहने की जानकारी दोनों प्रेमी प्रेमिका को थी. इसी पैसे को हथियाने के लिए दोनों ने कुशवाहा दंपती की हत्या की योजना बना दी. संजय के घर से पुलिस ने 6000 रूपये भी बरामद किये हैं.
चालक से बाउंसर बना संजय : सूत्रों ने आगे बताया कि आरोपी संजय पहले डंपर गाड़ी चलाता था. वह मुख्य रूप से कालिंपोंग के रियान का रहने वाला है. बाद में उसने डंपर चलाना बंद कर दिया और सेवक रोड के एक डांसिंग बार में बाउंसर का काम करने लगा. दूसरी और भूमिका कालीझोड़ा की रहने वाली है. दोनों के बीच दो-तीन महीने पहले प्रेम संपर्क हुआ. दोनों शादी भी करने वाले थे. दोनों की इंगेजमेंट हो चुकी है. दोनों नियमित रूप से मिलाजुला करते थे और आपस में शारीरिक संपर्क होने की बात भी दोनों ने कबूली है .
भूमिका ने दूसरे सिम का किया इस्तेमाल
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्याकांड की योजना बनाने में मुख्य रूप से भूमिका सेवा का ही हाथ है. उसने काफी चालाकी से हत्याकांड को अंजाम दिया. उसके पास से जो मोबाइल फोन मिला उसका कॉल डिटेल खंगालने से पुलिस को कोई ठोस सुराग पहले नहीं मिला था. दरअसल उस सिम कार्ड से भूमिका ने किसी से बात ही नहीं की थी.
उसने अपने प्रेमी से बात करने के लिए अलग सिमकार्ड मंगा रखा था. अपने फोन से उसी सिम कार्ड के जरिए उसने प्रेमी से बातचीत की और हत्या की योजना को अंतिम रूप दिया. बाद में उसने उस सिम कार्ड को निकाल लिया और अपने पुराने सिम कार्ड को फोन में लगा दिया. जिस सिम कार्ड से उसकी बातचीत हुई पुलिस ने उस सिम कार्ड को भी बरामद कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें