Advertisement
शेखपुरा : प्रतिभावानों को मिला सम्मान, भरने को तैयार हैं उड़ान
प्रोत्साहन. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह, अभिभावकों ने पहल को सराहा शेखपुरा : प्रभात खबर की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान में सम्मानित होकर जिले के होनहारों के चेहरे खिल उठे. स्थानीय टाउन हाल में डीएम योगेंद्र सिंह और एसपी दयाशंकर ने समारोह का उद्घाटन किया. इस अवसर पर […]
प्रोत्साहन. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह, अभिभावकों ने पहल को सराहा
शेखपुरा : प्रभात खबर की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान में सम्मानित होकर जिले के होनहारों के चेहरे खिल उठे. स्थानीय टाउन हाल में डीएम योगेंद्र सिंह और एसपी दयाशंकर ने समारोह का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ पूनम शर्मा, सहयोगी आदर्श विद्या भारती, बरबीघा के प्राचार्य संजीव कुमार, राजीव कुमार, एसकेटीपीएल के प्रतिनिधि व राजद के राज्य परिषद सदस्य विजय सम्राट, संस्कार पब्लिक स्कूल के निदेशक व प्राचार्य विनोद कुमार सिंह, उषा पब्लिक स्कूल के संचालक राहुल कुमार, संत कोलंबस के प्राचार्य श्रवण कुमार सिन्हा, वाटिका आईटीआई के प्राचार्य आरपी चौबे, संत मैरिस के प्रतिनिधि मो शब्बीर, गण्यमान्य, प्रतिभावान छात्र-छात्राएं, सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे.
डीएम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे जीवन में आगे भी इसी प्रकार सफलता प्राप्त करें और सम्मानित होते रहे. इस प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए उन्होंने प्रभात खबर के इस पहल की प्रशंसा की. डीएम ने प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. प्रभात खबर हर साल जिले के सरकारी और निजी विद्यालयों के मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को सम्मानित करते आया है.
बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे प्रतिभा के बल पर अपने परिवार के साथ जिला, राज्य और देश का नाम रोशन करें. उन्होंने कहा कि परीक्षा में उनका सामना दूसरे जिला और राज्य के प्रतिभावान बच्चो से होगा. वहां उनका कोई सगा मौजूद नहीं रहेगा. वहां केवल उनकी प्रतिभा ही साथ देगी. डीएम ने इस प्रतिभा के लिए उनके परिवार, समाज, शिक्षकों के योगदान की भी याद दिलायी. वहीं, एसपी दयाशंकर ने सभी प्रतिभावान बच्चों और प्रभात खबर को शुभकामना दी.
उन्होंने बच्चो को अपनी प्रतिभा का योगदान समाज निर्माण में करने की अपील की. कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य रुदल पासवान, समाजसेवी रावी सिंह, पप्पू चौहान एवं बरबीघा डिवाइन लाईट पब्लिक स्कूल की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि डीएम योगेंद्र सिंह एवं एसपी दयाशंकर और भाजपा नेत्री पूनम शर्मा का स्वागत किया गया. इस मौके पर अतिथि एवं स्पॉन्सर को पुष्पगुछ एवं मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया.
समारोह में डीएम ने छात्र-छात्राओं की ली क्लास
समारोह में डीएम योगेंद्र सिंह ने बच्चों की क्लास ली. जिलाधिकारी के इस पहल पर हाल में खूब तालियां बजी. मौजूद प्रतिभावान बच्चों से जानना चाहा कि वे आगे भी सम्मानित होना चाहेंगे या नहीं.
डीएम ने सवाल पूछे बच्चों को अपनी सफलता के लिए किसे श्रेय देना चाहेंगे, यह जानकारी भी मांगी. बच्चों के जबाव को काफी सकारात्मक बताते हुए उन्होंने उन्हें वैसे ही आगे बढ़ने की सलाह दी. शिक्षक की भूमिका में जिलाधिकारी ने बच्चों को प्रतिभा के बल पर अपना और उनका (जिलाधिकारी) का नाम करने की अपील की. जिलाधिकारी ने इस प्रतिभा सम्मान से वंचित बच्चों को निरास या नर्वस नहीं होने की नसीहत दी. जिलाधिकारी ने प्रतिभावान बच्चों के उच्च शिक्षा के लिए सरकार के चलाये जा रहे योजना का भी लाभ लेने की अपील की.
एसपी ने बढ़ाया बच्चों का हौसला
एसपी दयाशंकर ने प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बच्चों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप अपनी मेहनत से यह मुकाम पाया है. आप बच्चे इसके हकदार हैं. उन्होंने जीवन में विद्या के महत्व को भी रेखांकित किया. उन्होंने संस्कृत का एक प्रसिद्ध श्लोक करते हुए बताया कि विद्या से विनय मिलता है, विनय से धन और धन से समृद्धि आती है. जीवन में सुख और समृधि के जड़ में विद्या ही है.
एसपी ने सभी सम्मानित होने बाले बच्चों के साथ प्रभात खबर को भी शुभकामना दी.
मंच पर भावुक हुए अभिभावक व छात्र
लोगों ने कहा, ग्रामीण बच्चों का हौसला बढ़ा
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान के इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे अतिथि से लेकर अभिभावकों ने कार्यक्रम की जमकर सराहना की. इस मौके पर अभिभावक कमलेश कुमार, अंबारी उच्च विद्यालय के एचएम अजय कुमार, संगीत शिक्षिका रागनी कुमारी एवं जीआईपी के प्राचार्य संजीत कुमार नेकहा कि प्रतिभा को सम्मान का यह कार्यक्रम के लिए प्रभात खबर ने ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को जिस प्रकार जोड़ने का काम किया है.
वह बड़ी पहल करनी है. उन्होंने कहा कि शहरों तक सिमट कर रहने वाले ऐसे कार्यक्रमों को पहली बार प्रभात खबर गांव की गलियों तक पहुंचाने का काम कर रहा है. लोगों ने प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान कार्य प्रणाली की लोगों ने जमकर सराहना की.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बांधा समां
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान के लंबे कार्यक्रम में लोग धैर्य के साथ समारोह से बंधे रहे.इस दौरान लोगों को सांस्कृतिक आयोजनों के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ स्माइल ग्रुप ऑफ म्यूजिकल के बाल कलाकारों ने ऐसा समा बांधा के लोग मंत्रमुग्ध हो गये. इस दौरान जहां बाल कलाकारों के उनके पर लोगों ने जम कर उत्साह प्रकट किया. वहीं दूसरी ओर बाल कलाकारों की जमकर सराहना की कार्यक्रम में चार चांद लगा रहे. संस्कार पब्लिक स्कूल, संत कोलंबस पब्लिक स्कूल एवं स्माइल म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने मनमोह लिया.
ताईक्वांडो के खिलाड़ी भी हुए सम्मानित
जिले के वैसे खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया, जो राष्ट्रीय स्तर पर देश को गोल्ड समेत विभिन्न मेडल से सम्मानित करा चुके हैं.इस मौके पर ताइक्वांडो कोच अमर कुमार एवं प्रशिक्षक कुंदन कुमार को भी सम्मानित किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह के मौके पर ताइक्वांडो खिलाड़ी खुशबू कुमारी, पूजा कुमारी, राजा, खुशी कुमारी, स्वीटी कुमारी, अविनाश कुमार, रोहित कुमार, अंकित कुमार, रोशन कुमार, उर्जित पटेल, प्रीति सुमन, निकिता आनंद, वैष्णवी कुमारी, आंचल कुमारी समेत अन्य लोग को सम्मानित किया गया.
बरबीघा में शिक्षाविदों ने जतायी खुशी
राजकीयकृत एवं निजी विद्यालयों के टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.
बरबीघा स्थित जीआईपी के निदेशक सह प्राचार्य संजीत कुमार की भूमिका सराहनीय दिखी. केमिस्ट्री पॉइंट के डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल गौतम कुमार, एक्सीलेंस कान्वेंट के डायरेक्टर शत्रुघ्न कुमार एवं प्राचार्य इंजीनियर पिंकेश आनंद, विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य रंजीत मोर्य, ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ रामविलास सिंह एवं प्राचार्य श्रीकांत पांडेय ने भी प्रभात खबर को शुभकामना दी ़
बीटेक व डिप्लोमा में नामांकन पर मिलेगी छूट : कृष्ण मुरारी
नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रजिस्ट्रार कृष्ण मुरारी ने प्रभात खबर के बिहार की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित करने के मुहिम को सराहनीय बताया.
उन्होंने कहा कि प्रतिभा सम्मान में सम्मानित सभी छात्रों को एनएसआइटी में बीटेक पाठ्यक्रम में नामांकन पर चालीस हजार रुपये और डिप्लोमा पाठ्यक्रम में नामांकन पर 28 हजार की छूट दी जाएगी. संस्थान के रजिस्ट्रार श्री मुरारी ने भरोसा जताया कि एनएसआईटी आनेवाले वर्षों में देश के श्रेष्ठ 50 कॉलेजों में अपना स्थान सुनिश्चत करेगा.
टॉपर्स को नि:शुल्क शिक्षा देगा मेंटर्स एडुसर्व : आनंद जायसवाल
इस्टर्न इंडिया के सर्वोत्तम कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक आनंद जायसवाल ने प्रतिभा सम्मान के मंच पर घोषणा की है कि जो छात्र विभिन्न बोर्ड के 10वीं, 12वीं के टॉप 10 स्टेट टॉपर्स हैं या जिला टॉपर हैं (अच्छे अंकों के साथ) उनको मेंटर्स एडुसर्व के अचीवर्स कैंपस में नि:शुल्क शिक्षा, नि:शुल्क रहना व नि:शुल्क खाना प्रदान किया जायेगा. उन्होंने यह भी घोषणा की है कि टॉपर्स के अलावा विभिन्न बोर्ड के 10वीं, 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर भी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी. मेंटर्स एडुसर्व के आठवीं से बारहवीं के छात्रों का नामांकन प्रक्रिया जारी है.
टॉपर्स को स्कॉलर्स कैंपस की सुविधा देगा गोल : विपिन सिंह
गोल संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह ने प्रभात खबर के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभा सम्मान जैसे समारोह में प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभा को निखारने और राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने का आधार प्रदान करता है. वर्ष 2018 की मेडिकल परीक्षा में बिहार और झारखंड से सबसे ज्यादा टॉपर गोल से रहे. श्री सिंह ने कहा कि इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए विशेष क्लास रूम की सुविधा दी जा रही है. साथ ही इस वर्ष सभी जिले के स्टेट टॉपर को इंजीनियरिंग के कोर्स में नि:शुल्क तैयारी करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement