शेखपुरा : पटेल चौक स्थित टाउन हॉल में सोमवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बिहार बोर्ड एवं सीबीएसई की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं में टॉप करने वाले 300 छात्र-छात्राओं का प्रभात खबर ने सम्मान किया.
समारोह में डीएम, एसपी एवं अन्य अतिथियों ने सम्मानित विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्तिपत्र प्रदान किये. समारोह में डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि सम्मान पाने की ललक और मेहनत के जज्बे से छात्रों को जीवन के हर मुकाम पर सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में कामयाबी का लक्ष्य लेकर पढ़ाई करना चाहिए. मौके पर एसपी दयाशंकर ने कहा कि विद्या ही एक रास्ता है, जिसके माध्यम से मनुष्य का जीवन साकार होता है. उन्होंने शिक्षा खेल और सांस्कृतिक क्षेत्र में बेहतर कामयाबी के लिए कड़ी मेहनत करनी की अपील की. मौके पर पहुंचीं अतिथि व भाजपा नेत्री पूनम शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों को प्राथमिकता देनी चाहिए, ताकि हमारा समाज दोगुनी रफ्तार से प्रगति कर सके.
इस कार्यक्रम के सहयोगी एवं जिले के जाने-माने संस्थान बरबीघा के आदर्श उच्च विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार एवं डायरेक्टर राजीव कुमार, संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार सिंह, निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि व राजद के प्रांतीय नेता विजय सम्राट, उषा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राहुल कुमार, वाटिका आईटीआई के प्राचार्य आरपी चौबे, संत मैरीस स्कूल के प्रतिनिधि मो शब्बीर, संत कोलंबस स्कूल के प्राचार्य श्रवण कुमार सिन्हा ने शिरकत की. शेखपुरा पश्चिमी के जिला पर्षद सदस्य रूदल पासवान, समाजसेवी पप्पू चौहान, एकलव्य पब्लिक स्कूल एवं समाजसेवी रवि सिंह ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.