20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाह्नवी कपूर की ”धड़क” देखने के बाद ऐसा था पापा बोनी कपूर का रियेक्‍शन

जाह्नवी कपूर की डेब्‍यू फिल्‍म धड़क को ऑडियंस का मिला-जुला रिस्‍पांस मिल रहा है. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर भी अच्‍छी कमाई कर रही है. चार दिनों में फिल्‍म ने 39.19 करोड़ की कमाई कर ली है. बॉलीवुड सेलेब्‍स भी जाह्नवी और ईशान की खूब तारीफ कर रहे हैं. हालांकि सैराट की तुलना में फिल्‍म उतना […]

जाह्नवी कपूर की डेब्‍यू फिल्‍म धड़क को ऑडियंस का मिला-जुला रिस्‍पांस मिल रहा है. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर भी अच्‍छी कमाई कर रही है. चार दिनों में फिल्‍म ने 39.19 करोड़ की कमाई कर ली है. बॉलीवुड सेलेब्‍स भी जाह्नवी और ईशान की खूब तारीफ कर रहे हैं. हालांकि सैराट की तुलना में फिल्‍म उतना कमाल नहीं दिखा पाई है. श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी की धड़क डेब्‍यू फिल्‍म है. ये कहा जा सकता है कि जाह्नवी के करियर की शानदार शुरुआत हुई है.

हाल ही में जाह्नवी कपूर ने एक इंटरव्‍यू में इस बात का खुलासा किया कि धड़क देखने के बाद उनके बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर का क्‍या रियेक्शन था. जानें जाह्नवी ने क्‍या…

जाह्नवी ने बताया,’ खुशी ने स्‍पेशन स्‍क्रीनिंग में मुझे देखने के बाद यही कहा ‘तुम क्‍यों चिंता कर रही हो ? बस यह बोलने के बाद वो इमोशनल हो गई.’ जाह्नवी के पापा का रियेक्‍शन भी सबसे ज्‍यादा जरूरी था. बोनी कपूर ने ‘धड़क’ रिलीज से एक महीने पहले देखी थी. इसके बाद स्‍क्रीनिंग के मौके पर दोबारा देखी.

जाह्नवी ने बताया,’ स्‍क्रीनिंग खत्‍म होते ही सबसे पहले पापा मंदिर गये और फिर वहां से लौटने के बाद वो मेरे कमरे में आये और मुझे गले लगाकर रो पड़े.’ खबरों की मानें तो बोनी कपूर जाह्नवी को लेकर अब ‘मिस्‍टर इंडिया’ का सीक्‍वल बनाने की सोच रहे हैं. बताया जा रहा है यह एक बड़े बजट की फिल्‍म है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें