फिलहाल विधायकों को प्रति वर्ष अपने क्षेत्र के विकास के लिए मिलते हैं दो करोड़ रुपये
पटना : राज्य में विधायक फंड की राशि में वृद्धि की जा सकती है. फिलहाल विधायकों को प्रति वर्ष अपने क्षेत्र के विकास के लिए दो करोड़ दिया जाता है. विधायकों की मांग और विकास कार्यों को देखते हुए इसमें वृद्धि करने पर सरकार काम कर रही है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए की पहली बैठक में विधायक निधि में वृद्धि के संकेत दिये हैं. विधायकों की मांग थी कि उनके वेतन में वृद्धि की जाये पर मुख्यमंत्री ने साफ कह दिया कि राज्य में सूखे जैसी स्थिति पैदा हो गयी है. ऐसे में विधायकों के वेतन में वृद्धि करना अनुचित होगा.
मुख्यमंत्री ने विधायक निधि में वृद्धि करने पर सहमति जतायी है. एनडीए की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे अधिक एनडीए की एकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह से मजबूत है.
इधर विधायकों ने जानकारी दी कि एससी व एसटी के मेरिट लिस्ट वाले लोगों को भी आरक्षित श्रेणी में रखा जा रहा है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर इस प्रकार की कोई विशेष शिकायत हो, तो इसकी जानकारी दे, उस पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से बीपीएससी व यूपीएससी में पास विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति की राशि दी जा रही है.
इसके अलावा एससी-एसटी व अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास के विद्यार्थियों को अनाज और राशि देने का प्रावधान किया गया है. इसकी जानकारी विधायक अपने क्षेत्र में दें. उन्होंने विधायकों को निर्देश दिया कि सूखे से निबटने के लिए सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाएं. साथ ही इसका लाभ भी किसानों को दिलाने में मदद करें. बैठक में विधायकों को बताया कि अब ग्रामीण सड़कों के निर्माण और रखरखाव में हजारों करोड़ रुपये जारी किये जानेवाले हैं.
अब ग्रामीण सड़कों का निर्माण और रखरखाव भी पथ निर्माण विभाग के जैसे होगा. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में चलायी जा रही नल-जल योजना को लेकर आनेवाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए विधायक अपने क्षेत्र में जागरुकता फैलाएं. अगर कहीं जनता की शिकायत मिल रही है, तो उसको दूर करने का प्रयास करें. बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, लोजपा विधायक दल के नेता पशुपति कुमार पारस, राजू तिवारी सहित अधिसंख्य विधायक व विधान पार्षद मौजूद थे.
पटना : भाजपा विधायक दल की सोमवार को देर शाम हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचे इसमें विधायक सक्रिय भूमिका निभाएं. सरकारी योजना से कोई वंचित न रहे, इसका ध्यान रखें. बैठक का आयोजन सुशील मोदी के सरकारी आवास पर किया गया. बैठक में विधायकों से सत्र के दौरान उपस्थित रहने तथा सदन में उठनेवाले मुद्दों पर गंभीर रहने को कहा गया. वरीय नेताओं ने कहा कि विपक्ष के अनर्गल आरोपों का मर्यादा के साथ उत्तर देना है.
कई विधायकों ने बैठक में कहा कि सरकारी अफसर उनकी बातों को नजरअंदाज करते हैं. विधायकों से सूखे को लेकर तत्पर रहने को कहा गया. बैठक में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण सहित अन्य मौजूद थे.