Advertisement
पाकुड़ : बच्चे को सियार के झुंड ने नोच खाया
घर में नहीं था दरवाजा, मां के साथ बिस्तर में सोया था बच्चा जब तक गांववाले सियार तक पहुंचे, बच्चे के आधे हिस्से को खा चुका था पाकुड़ : प्रखंड की झिकरहट्टी पूर्वी पंचायत अंतर्गत साकरघाट गांव से दिल दहलानेवाली घटना सामने आयी है. एक चार माह के बच्चे को सियार का झुंड सोयी हुई […]
घर में नहीं था दरवाजा, मां के साथ बिस्तर में सोया था बच्चा
जब तक गांववाले सियार तक पहुंचे, बच्चे के आधे हिस्से को खा चुका था
पाकुड़ : प्रखंड की झिकरहट्टी पूर्वी पंचायत अंतर्गत साकरघाट गांव से दिल दहलानेवाली घटना सामने आयी है. एक चार माह के बच्चे को सियार का झुंड सोयी हुई मां के बगल से उठा ले भागा. इसके बाद बच्चे को खा गया.
झिकरहट्टी पूर्वी के मुखिया रफीजुद्दीन शेख ने बताया कि जब तक गांववाले बच्चे को बचा पाते, तब तक सियार बच्चे के आधा हिस्सा को खा चुके थे. शरीर का कुछ हिस्सा बचा था, जिसे ग्रामीण अपने साथ लेकर आये और दफना कर दिया.
सुबह करीब चार बजे घुसा सियार : मुखिया ने बताया कि बच्चा मां नाइमा बीबी के साथ सोया हुआ था. घर में दरवाजा नहीं था. सुबह चार बजे सियार घर में घुसे और बच्चे को उठा ले गये.
नाइमा अपना माइका आयी थी : बच्चे की मां नाइमा बीबी अपने मायके साकरघाट आयी हुई थी. उसकी शादी पास के ही गांव भवानीपुर में नूरजमान शेख के साथ हुई है. मुखिया ने बताया कि सूनसान इलाका होने के कारण सियार झुंड में रात को निकलते हैं. इस घटना के बाद ग्रामीणों में सियार को लेकर भय का व्याप्त हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement