19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलबीएसएम कॉलेज में चार घंटे हंगामा, तालाबंदी

जमशेदपुर : सोमवार को एलबीएसएम कॉलेज में छात्र संगठनों से जुड़े सदस्यों के साथ-साथ अन्य छात्रों ने जम कर बवाल काटा. छात्रों ने प्रिंसिपल चैंबर में जहां तालाबंदी कर दी वहीं उन्होंने कॉलेज की शिक्षिका सविता मिश्रा को हटाने की मांग की. छात्र नेताअों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की. काफी देर तक […]

जमशेदपुर : सोमवार को एलबीएसएम कॉलेज में छात्र संगठनों से जुड़े सदस्यों के साथ-साथ अन्य छात्रों ने जम कर बवाल काटा. छात्रों ने प्रिंसिपल चैंबर में जहां तालाबंदी कर दी वहीं उन्होंने कॉलेज की शिक्षिका सविता मिश्रा को हटाने की मांग की. छात्र नेताअों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की. काफी देर तक हंगामे के बाद प्रिंसिपल डॉ अमर सिंह की अध्यक्षता में वार्ता हुई. जिसके बाद छात्रों के आंदोलन को समाप्त कर दिया गया. हंगामे को देखते हुए कॉलेज में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे.
वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त. सोमवार को जब कॉलेज खुला को सभी विद्यार्थियों ने शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये. उन्होंने प्रिंसिपल डॉ अमर सिंह के चैंबर में तालाबंदी कर दी. इस तालाबंदी की वजह से प्रिंसिपल को काफी देर तक अपने चैंबर से बाहर रहना पड़ा. सभी विद्यार्थी नीचे जमीन पर बैठ कर अौर हाथों में तख्तियां लेकर शिक्षिका को कॉलेज से हटाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद तय किया गया कि प्रिंसिपल डॉ अमर सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक छात्रों से बातचीत करेंगे.
इस बातचीत के क्रम में छात्र नेताअों ने शिक्षिका पर लगाये गये आरोप को सही बताया. शिक्षिका ने भी अपने पक्ष को रखा अौर कहा कि उन पर जिस प्रकार के आरोप लगाये जा रहे हैं वह गलत हैं. लेकिन उक्त वार्ता तय किया गया कि अगर शिक्षिका के किसी कथन से छात्र समुदाय आहत है तो स्पष्ट किया गया कि दुबारा इस प्रकार की गलती नहीं होगी. जिसके बाद आंदोलन को समाप्त किया गया. इस दौरान कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष भोगलू हांसदा, संजीव मुर्मू, सलकू मांझी, निर्मल किस्कू, कृष्णा बिरुवा समेत कई अन्य छात्र-छात्राएं शामिल थे.
क्या था मामला
18 जुलाई से कॉलेज के छात्र आंदोलित थे. छात्र संघ अध्यक्ष भोगलु हांसदा ने आरोप लगाया था कि कॉलेज की सीनियर टीचर द्वारा विद्यार्थियों द्वारा पानी पीने पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी थी. इस मामले को लेकर उन पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पूर्व में विरोध जताया जा चुका था. लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा उक्त शिक्षिका पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने पर छात्र समुदाय में आक्रोश था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें