20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘यमराज’ के सामने हो रही पेशी

कोलकाता : राज्य के सागर और गंगानगर में पुलिस ने बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलानेवालों को समझाने के लिए ‘यमराज’ की मदद लेनी शुरू कर दी है. पुलिस नाट्य कलाकारों को यमराज की वेशभूषा में तैयार करके अपने साथ लेकर निकल रही है और हेलमेट ना लगानेवालों को यमराज ही समझा रहे हैं. यमराज के सामने […]

कोलकाता : राज्य के सागर और गंगानगर में पुलिस ने बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलानेवालों को समझाने के लिए ‘यमराज’ की मदद लेनी शुरू कर दी है. पुलिस नाट्य कलाकारों को यमराज की वेशभूषा में तैयार करके अपने साथ लेकर निकल रही है और हेलमेट ना लगानेवालों को यमराज ही समझा रहे हैं. यमराज के सामने पेश किये जानेवाले लोगों को गरम तेल के बर्तन के सामने शपथ लेने को कहा जा रहा है. यमराज की तरह ही गरम तेल का बर्तन भी नकली है और उसमें सामान्य पानी भरा है. पुलिस थाने के बाहर यमराज का दरबार सजाया जा रहा है.
बिना हेलमेट पकड़े गये बाइकर्स को इनके सामने पेश किया जाता है. यमराज दोषी पाये गये लोगों को सजा देने की बजाय उन्हें गुलाब का एक फूल देते हैं और अगली बार से हेलमेट लगाने के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों का पालन करने को कहते हैं. यमराज का संदेश है : मौत के देवता को अपने पास मत आने दो, हेलमेट पहनो.
बिना हेलमेट पकड़े गये बाइकर सागर कहते हैं : यमराज जैसी वेशभूषा में एक व्यक्ति ने मुझे रोका, मैं समझ नहीं पाया कि यह क्या हो रहा है. मैं भरोसा दिलाता हूं कि आगे से मैं बिना हेलमेट के कभी बाइक नहीं चलाऊंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें