Advertisement
सोनाली हत्याकांड : एसआईटी ने संभाली जांच की कमान
बेगूसराय : जिले के चर्चित सोनाली मामले की गुत्थी पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. एक सप्ताह बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. सोशल साइट्स पर सोनाली के शादी की तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस की तफ्तीश तेज हो गयी है. पुलिस कप्तान ने मामले की त्वरित जांच को […]
बेगूसराय : जिले के चर्चित सोनाली मामले की गुत्थी पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. एक सप्ताह बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. सोशल साइट्स पर सोनाली के शादी की तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस की तफ्तीश तेज हो गयी है. पुलिस कप्तान ने मामले की त्वरित जांच को लेकर एसआईटी का गठन किया है.
गठित एसआईटी में बलिया के एसडीपीओ अंजनी कुमार सहित जिले के कई थानेदार शामिल किये गये हैं. पुलिस सूत्रों की माने तो अब तक चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है. इसमें दो लोगों ने कई अहम सुराग बताये हैं. सुराग के आधार पर पुलिसिया अनुसंधान तेज कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे के बिल्कुल नजदीक पुलिस पहुंच चुकी है.
अनुसंधान में कई चौंकाने वाले रहस्य सामने आये हैं. जल्द ही हत्या में संलिप्त बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जायेगा. हत्यारे की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी जारी है.
क्या है मामला :सोनाली 14 जुलाई को अपने भाई के साथ को-ऑपरेटिव कॉलेज आयी थी. लौट कर घर नहीं पहुंची. रिफाइनरी ओपी के मकरदही निवासी बृजभूषण सिंह की पुत्री थी. गत 15 जुलाई की शाम साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के सनहा हॉल्ट के पास चाकू गोदा हुआ युवती का अज्ञात शव मिला था.
16 जुलाई को शव की पहचान हुई थी. शव की पहचान होते ही शहर से लेकर गांव तक आंदोलन का दौर शुरू हो गया. छात्रा के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है.
तीन बिंदुओं पर चल रहा है अनुसंधान :एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक सिर्फ प्रेम-प्रसंग से जोड़कर छानबीन की जा रही थी. लेकिन शनिवार की देर शाम सोनाली के शादी की तस्वीर वायरल होने पर पुलिस की टीम सकते में आ गयी है. बताया जा रहा है कि दो माह पूर्व सोनाली अपने प्रेमी के साथ देवघर में शादी की थी. इसकी तस्वीर मिली है.
परंतु शादी के कोई कागजी प्रमाण नहीं मिल पाये हैं. जिस क्रूरता से सोनाली की हत्या की गयी है. इससे प्रतीत होता है कि सोनाली से बेहद नाराज लोगों ने ही घटना को अंजाम दिया है. ऐसे में इनके रिश्तेदार भी पुलिस के रडार पर हैं.
सीडीआर के जरिये कातिल की तलाश :को-ऑपरेटिव कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुष्टि कर रहा है कि 14 जुलाई को 12.9 बजे सोनाली अपने भाई के साथ आयी थी. सोनाली को मोटरसाइकिल से उतार कर उसका भाई वापस चला गया. फिर सोनाली कैसे व किस रास्ते से निकली इसका कोई सुराग नहीं मिला है.
एएसपी का कहना हुआ कि कॉलेज आने के बाद सोनाली मोबाइल से किस-किस व्यक्ति से बात की थी. मोबाइल का लोकेशन किन-किन एरिया में किया था. इसकी सीडीआर निकाल ली गयी है. इस सीडीआर के जरिये भी कातिल के गिरेबां तक पहुंचने की कोशिश जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement