14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट के रुपये और गहनों के साथ पांच धराये

डकैती में प्रयुक्त बाइक, हथियार बरामद छपरा(सारण) : प्राचार्य के घर डकैती मामले का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया और इस मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से छह लाख रुपये व करीब आठ लाख के आभूषण बरामद कर लिया. पुलिस ने अपराधियों के […]

डकैती में प्रयुक्त बाइक, हथियार बरामद
छपरा(सारण) : प्राचार्य के घर डकैती मामले का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया और इस मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से छह लाख रुपये व करीब आठ लाख के आभूषण बरामद कर लिया. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस, एक बाइक व घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन व सीम कार्ड बरामद किया है. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रविवार को दी.
उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को दिन में सोनपुर थाना क्षेत्र के बरबट्टा स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य पीयूष कुमार के घर में डकैती की घटना हुई. इस घटना के बाद एसपी ने एसआइटी का गठन किया. गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें सोनपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी आकाश कुमार, बरबट्टा लाल महल कोठी निवासी राजीव कुमार, मानपुर गांव निवासी दहाउर, वैशाली जिले के हाजीपुर थाना क्षेत्र के निवासी चंद्रालय निवासी आलोक कुमार, सोनपुर थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव निवासी शानू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर लूटी गयी राशि व आभूषण बरामद कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि तीन अपराधियों ने घर में घुस कर डकैती की घटना को अंजाम दिया था और एक अपराधी घटना के समय बाहर खड़े होकर रेकी कर रहा था. इस घटना में राजीव कुमार ने लाईनर की भूमिका निभायी थी.
छह लाख नकद व आठ लाख के आभूषण बरामद : अपराधियों के पास से छः लाख रुपये तथा आठ लाख रूपये मूल्य के आभूषण बरामद किया गया जिसमें डेढ़ लाख रुपये पुरानी नोट व साढ़े चार लाख का नया नोट, सोने की चेन सात पीस, सोने की अंगुठी आठ पीस, सोने का कंगन छह पीस, सोने का मंगल सूत्र का लॉकेट दो पीस, सोने के कान का बाली चार पीस, सोने का कान का कनौसी तीन पीस बरामद किया गया है.
चलेगा स्पीडी ट्रायल : एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है और सभी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस मामले में दो दिनों के अंदर चार्ज शीट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है. अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल कराये जाने के लिए प्रस्ताव शीघ्र भेजने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें