11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : गलती हुई है, तो स्वीकार करें रेणु गोपीनाथ : सरयू राय

रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि झारक्रॉफ्ट की पूर्व सीइओ रेणु गोपीनाथ पेनिक्कर युवा और मेधावी अफसर है़ं मैंने झारक्राफ्ट के कंबल घोटाले की तुलना चारा घोटाले से की है, तो इसके तथ्य है़ं उस घोटाले से मिलते-जुलते साक्ष्य है़ं सीएजी की रिपाेर्ट और तत्कालीन विकास आयुक्त अमित खरे का […]

रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि झारक्रॉफ्ट की पूर्व सीइओ रेणु गोपीनाथ पेनिक्कर युवा और मेधावी अफसर है़ं मैंने झारक्राफ्ट के कंबल घोटाले की तुलना चारा घोटाले से की है, तो इसके तथ्य है़ं उस घोटाले से मिलते-जुलते साक्ष्य है़ं सीएजी की रिपाेर्ट और तत्कालीन विकास आयुक्त अमित खरे का पत्र इसको पुष्ट करता है़झारक्रॉफ्ट की पूर्व सीइओ रेणु गोपीनाथ पेनिक्कर के बयान पर मंत्री ने दिया जवाब
जितना बचाना चाहेंगी, उतना ही संदेह बढ़ेगा
अमित खरे ने उद्योग सचिव सुनील वर्णवाल को पत्र लिख कर एसीबी से जांच के लिए कहा था़ वहीं सीएजी की रिपोर्ट है कि पानीपत से धागा लाने ट्रक गया. कंबल तैयार कर फिर पानीपत भी भेजा गया.
एक ही दिन में ट्रक पानीपत से आ भी गया़ कहीं किसी चेक नाके में इसकी इंट्री नहीं हुई. चारा घोटाले में भी पशु इसी तरह ढोये गये थे. जांच में पता चला कि ट्रक की जगह स्कूटर और कार निकला. रेणु गोपीनाथ जितना बचाना चाहेंगी, संदेह बढ़ेगा और दलदल में फंसती जायेंगी. मेरी शुभकामना है कि इसमें उनकी कोई भूमिका न हो. गलती हो गयी है, तो स्वीकार कर लें. अनजाने में हुई है, तो जांच में चीजों को आने दे़ं
आगे आकर खुद को सही साबित करें
श्री राय ने कहा कि उनके इस्तीफा से संदेह को ही बल मिल रहा है. निदेशक के रवि कुमार ने उन पर आरोप लगाया है, तो वह डट कर मुकाबला करें. सरकार को जांच के लिए लिखें. सरकार से जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए आग्रह करें.
इस मामले में या तो रेणु गोपीनाथ सही होंगी या फिर के रवि कुमार. लेकिन सच सामने आना चाहिए़ उन्होंने कहा कि सरकार 27 लोगों की फौज बना कर जांच करा रही है. ऐसी फौज से जांच संभव नहीं है. यह लीपापोती करने वाली बात हुई़
जांच एसीबी से होनी चाहिए. इसका खुलासा होना चाहिए, यह रेणु गोपीनाथ के हित में भी होगा. मंत्री श्री राय ने कहा कि इस मामले में रेणु गोपीनाथ को आगे आकर अपने को सही साबित करना चाहिए. उन्होंने इस्तीफा दिया हो या दिलवाया गया हो, दोनों ही सही नहीं है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें