मुजफ्फरपुर : बाइक चोरी के शक में इंटर के छात्र युवराज उर्फ छोटू की हत्या कर दी गयी. हालांकि इस घटना में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर मृतक की दो मोबाइल,शव को छिपाने में इस्तेमाल की गयी ब्लू रंग की ट्रॉली बैग, नशा की गोली, बाइक सहित अन्य सामान को बरामद कर कर लिया है.
एसएसपी हरप्रीत कौर ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी. स्पीडी ट्रायल चला कर आरोपितों को सजा दिलवायी जायेगी. वहीं, कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को भी पुरस्कृत करने की घोषणा की.
दोस्त ने ही दिया घटना काे अंजाम
मूल रूप से पारू के सरमसपुर गांव का युवराज उर्फ छोटू कांटी थाना के न्यू कॉलोनी चैनपुर में रहता था. यादव नगर में उसका दोस्त राजीव रंजन (मोजम्मा,पारू) किराये के मकान में रहता था. दोनों में गाढ़ी दोस्ती थी. नवंबर 2017 में राजीव की बाइक चोरी हो गयी. इसमें युवराज का नाम सामने आया. इसके बाद से दोनों के बीच बोलचाल भी बंद हो गया. राजीव उससे बाइक की राशि वसूल करना चाहता था. लेकिन, कुछ ही दिन बाद युवराज दिल्ली चला गया.
एक माह पूर्व रची हत्या की साजिश
युवराज के दिल्ली से आने के बाद से ही राजीव उसकी हत्या की साजिश पारू थाने के ही बहलोलपुर गांव निवासी शातिर अपराधी धनंजय कुमार के साथ मिल कर रचने लगा. दोनों उससे मेल जोल बढ़ाने लगे. पहले ही शव को ठिकाने के लिए ब्लू रंग की ट्रॉली बैग,नशे की दवा,सूई सहित अन्य समान की खरीदारी कर अपने कमरे में रख लिया. 12 जुलाई को फोन कर यादव नगर स्थित अपने कमरे पर उसे बुलाया. धनंजय वहां पूर्व से ही मौजूद था.
उसके पहुंचते ही पूर्व निर्धारित योजना के तहत कमरे की बिजली को ऑफ कर पानी के ग्लास में बीस नशे की टैबलेट डाल दिया. खाना खिलाने के दौरान पानी पीने पर वह बेहोश हो गया. 13 जुलाई की सुबह करीब 7.18 में धनंजय कुमार नशे में बेसुध सोये युवराज का गला गेरुआ रंग के एक गमछा से दबा कर हत्या कर दिया . शव को ट्रॉली बैग में डाल दिया.
चोरी का सामान खरीदनेवाले को बेच दिया ट्रॉली और मोबाइल
धनंजय अपने गांव बहलोलपुर के ही मो. मुस्लिम को ट्रॉली और मृतक के दोनों मोबाइल को बेच दिया. मो. मुस्लिम चोरी का सामान खरीदने का काम करता है. पुलिस उसके यहां से ट्रॉली और मोबाइल को बरामद कर लिया है.
एसएसपी ने गठित की थी टीम
एसएसपी हरप्रीत कौर ने छात्र की बरामदगी के लिए पश्चिमी डीएसपी कृष्ण मुरारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया. हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के बाद 14 जुलाई की शाम से राजीव रंजन मृतक छात्र के मोबाइल से ही उसके परिजनों से 9 लाख की फिरौती मांगनी शुरू कर दी.
बाइक चोरी के शक में युवराज को मार डाला
मकान मालिक के बाइक से शव को लगाया ठिकाने
सुबह दस बजे अपने मकान मालिक के बहन के यहां जाकर उनकी बाइक मांग ली. बाइक पर शव के बैग को नहर के पास ले गया. ट्रॉली से शव का निकाल शव के हाथ-पैर को साड़ी से बांध नहर पर बने पानी भरे पुलिया में डाल दिया. इसके बाद धनंजय और राजीव रंजन बहलोलपुर चले गये.
फिरौती वसूलने पहुंचा राजीव,पुलिस ने दबोचा
फिरौती मांगे जाने की सूचना मिलते ही पश्चिमी डीएसपी ने दो दारोगा की तैनाती युवराज के परिजनों के साथ कर दी. वही राजीव लगातार फोन कर फिरौती की रकम मांग रहा था. वह युवराज के परिजन को कभी भामा साह द्वार तो कभी भगवानपुर चौक पर बुलाता था. शुक्रवार की दोपहर पुलिस फिरौती की रकम वसूलने पहुंचे राजीव को भगवानपुर चौक से पकड़ लिया. कड़ाई से पूछताछ में राजीव टूट गया .उसने बताया कि धनंजय कुमार के साथ मिल कर युवराज की हत्या कर दी है. उसकी निशानदेही पर शव को भी बरामद कर लिया.