Advertisement
वेलिंगटन जूट मिल में इंटक की नयी कार्यकारिणी गठित
हुगली : नेशनल यूनियन ऑफ जूट वर्क्स (इंटक) की वेलिंगटन जूट मिल इकाई की वार्षिक सभा रिसड़ा गांधी सड़क में संपन्न हुई. इस सभा को संबोधित करते जूट वर्क्स के प्रदेश महासचिव गणेश सरकार ने कल कारखानों के श्रमिकों का वेतन कम से कम 18000 रुपये करने की मांग रखी. पीएफ और ग्रेच्युटी नहीं देने […]
हुगली : नेशनल यूनियन ऑफ जूट वर्क्स (इंटक) की वेलिंगटन जूट मिल इकाई की वार्षिक सभा रिसड़ा गांधी सड़क में संपन्न हुई. इस सभा को संबोधित करते जूट वर्क्स के प्रदेश महासचिव गणेश सरकार ने कल कारखानों के श्रमिकों का वेतन कम से कम 18000 रुपये करने की मांग रखी. पीएफ और ग्रेच्युटी नहीं देने वाले मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग के साथ गोंदलपाड़ा जूट मिल और इंडिया जूट मिल खोलने की भी मांग रखी.
उन्होंने कहा, इन दोनों जूट मिल के बंद होने से लगभग 10,000 श्रमिक बेरोजगार हुए हैं. उन्होंने कहा कि रिसड़ा की जयश्री कारखाना की तालाबंदी के पीछे प्रबंधन का हाथ है. राज्य सरकार को इन बंद करखाने को खुलवाने के लिए पहल करनी चाहिए. मौके पर जूट वर्क्स के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश छेत्री, जिला इंटक अध्यक्ष अजित चक्रवर्ती, रिसड़ा शहर कांग्रेस के अध्यक्ष ब्रह्मदेव दास, अशोक खान, बिहारी राम, काली सहाय शर्मा, शाहिद नवाज खान, सुब्रत मुखर्जी, कमेटी के चेयरमैन प्रवीर अधिकारी, पंचानन चौधरी, सलीम खान, निसार अहमद, अर्जुन वर्मा, सुलेमान अंसारी, मोहम्मद अंसारी, परवेज अंजुम, नौशाद अहमद खान, अजय सिंह आदि शामिल हुए. बाद में यहां साठ लोगों को लेकर नयी कार्यकारिणी गठित हुई, जिसका अध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप भट्टाचार्य, महासचिव प्रवीर अधिकारी, वर्किंग जनरल सेक्रेटरी पंचानंद चौधरी, केशियर संजय अधिकारी को चुना गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement