भागलपुर : भागलपुर के कांग्रेस भवन में आयोजित जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के अंदर का गुबार इस तरह भड़का कि किसी ने किसी की कमीज फाड़ी, तो किसी ने किसी का कॉलर तक पकड़ लिया. विधायक अजीत शर्मा व प्रवीण सिंह कुशवाहा गुट के कार्यकर्ता इस तरह आपस में भिड़ गये कि यह भी याद नहीं रहा कि सम्मेलन में लोकसभा चुनाव की तैयारी पर मंथन करना है. 20 मिनट चले हंगामे में इतना लिहाज भी नहीं रखा गया कि बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं.
इस घटना से एक बार फिर लोगों को इसी भवन में 21 मई 2012 के दिन की घटना याद आ गयी. ज्ञात हो कि इसी भवन में वर्ष 2012 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता इसी तरह भिड़ गये थे.
पार्टी का अंदरूनी मामला : राठौर
हंगामे के बाद बैठक से उठकर अपनी कार में बैठने के लिए जा रहे बिहार प्रभारी श्री राठौर ने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है. फिर कार में बैठ कर निकल गये.