13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडस्ट्रियल टाउन के बाद तय होगा ननि का चेहरा

शहर के भविष्य पर रांची में मंथन, सचिव ने कहा जमशेदपुर : जमशेदपुर को नगर निगम बनाये जाने के सवाल पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से राज्य सरकार को जारी आठ महीने की नोटिस के बाद इस पर कवायद तेज हो गयी है. शुक्रवार को नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने रांची में बैठक […]

शहर के भविष्य पर रांची में मंथन, सचिव ने कहा जमशेदपुर : जमशेदपुर को नगर निगम बनाये जाने के सवाल पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से राज्य सरकार को जारी आठ महीने की नोटिस के बाद इस पर कवायद तेज हो गयी है.
शुक्रवार को नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने रांची में बैठक कर टाटा स्टील से इस पर आठ से दस दिनों के अंदर अपना अंतिम प्रस्ताव तैयार कर लाने को कहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टाटा स्टील की ओर से बैठक में पहुंचे कॉरपोरेट सर्विसेज के चीफ रितुराज सिन्हा ने इससे पहले 28 जनवरी 2017 को डीसी अमित कुमार की अध्यक्षता वाली कमेटी के निर्णय के आधार पर तैयार प्रस्ताव में कुछ बदलाव (नक्शे में कुछ क्षेत्र को बाहर करने अौर कुछ नये क्षेत्र को शामिल करने) का प्रस्ताव रखा.
जिसके बाद सचिव ने टाटा स्टील को जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से 10-12 दिनों के अंदर नये सिरे से प्रस्ताव भेजने के लिए कहा. साथ ही प्रस्ताव से संबंधित सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी कर लेने को कहा गया है ताकि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह की अध्यक्षता में होने वाली आगामी बैठक में इस पर निर्णय लिया जा सके. इंडस्ट्रियल टाउन के सभी अड़चनों को दूर करने के बाद नगर निगम का खाका खींचा जायेगा. सचिव ने टाटा स्टील के पदाधिकारी को इंडस्ट्रियल टाउन के प्रस्ताव पर टाटा प्रबंधन से भी अनुमोदन प्राप्त कर लाने कहा, जिसकी मांग नगर विकास द्वारा पूर्व में की जा चुकी थी.
बैठक में एडीसी एसके सिन्हा, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, नगर विकास विभाग की उप सचिव मनीषा जोसेफ एक्का, राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव उदय प्रताप, टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेस के हेड रितुराज सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में उपायुक्त की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा 28 जनवरी 2017 को जमशेदपुर की 2.78 लाख की आबादी अौर 10,800 एकड़ क्षेत्रफल पर इंडस्ट्रियल टाउन बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई.
इंडस्ट्रियल टाउन में कंटीन्यूटी रखें, कई नगर निकाय संभव नहीं
सूत्रों के अनुसार, बैठक में टाटा स्टील के रितुराज सिन्हा ने जिला स्तरीय कमेटी द्वारा इंडस्ट्रियल टाउन के भेजे गये प्रस्ताव में कुछ बदलाव की बात कही. सचिव ने नगर निकाय के लिए प्रस्तावित कदमा का अधिकांश क्षेत्र, सोनारी, साकची का आधा क्षेत्र, सिदगोड़ा अौर बिरसानगर, गोलमुरी क्षेत्र के अलग-अलग होने अौर उसके बीच में प्रस्तावित इंडस्ट्रियल टाउन का हिस्सा आने पर आपत्ति जतायी.
नगर विकास सचिव ने कहा कि कदमा-सोनारी, साकची-गोलमुरी-सीतारामडेरा, बिरसानगर के लिए अलग-अलग नगर निकाय बनाया संभव नहीं है, इसलिए इंडस्ट्रियल टाउन की सीमा ऐसी तैयार करें कि एक क्षेत्र का पूरा इलाका (कंटीन्यूटी) इंडस्ट्रियल टाउन में रहे अौर शेष क्षेत्र नगर निगम में.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें