20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलपति व परीक्षा नियंत्रक को घेरा

मुजफ्फरपुर : पार्ट थ्री का रिजल्ट निकालने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति प्रो अमरेंद्र नारायण यादव और परीक्षा नियंत्रक ओपी रमण को करीब दो घंटे तक उनके चैंबर में घेरे रखा. हंगामा देख विवि थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गये. छात्रों का आरोप था कि जिन छात्रों का बाहर के विवि में दाखिला […]

मुजफ्फरपुर : पार्ट थ्री का रिजल्ट निकालने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति प्रो अमरेंद्र नारायण यादव और परीक्षा नियंत्रक ओपी रमण को करीब दो घंटे तक उनके चैंबर में घेरे रखा. हंगामा देख विवि थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गये. छात्रों का आरोप था कि जिन छात्रों का बाहर के विवि में दाखिला हुआ है, वे मार्कशीट के लिए परेशान हो रहे हैं.
दोपहर करीब 12 बजे 25 से 30 की संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता विवि संयोजक केशरी नंदन के नेत‍ृत्व में कुलपति के कार्यालय पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. छात्रों का कहना था कि विवि प्रशासन ने 21 दिनों में पार्ट थ्री का रिजल्ट और मार्कशीट देने का वादा किया था, लेकिन जुलाई बीतने के बाद भी इसका कुछ अता-पता नहीं है. जिन छात्रों का दाखिला जेएनयू, डीयू और बीएचयू जैसे विवि में हुआ है, वे मार्कशीट के लिए परेशान हैं. जेएनयू में दाखिले का अंतिम समय चल रहा है. विवि की लापरवाही से छात्रों का भविष्य खत्म हो रहा है.
छात्र वीसी को ले गये परीक्षा नियंत्रक के कमरे में: हंगामा कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि विवि का कोई अधिकारी अपने कार्यालय में नहीं बैठता है.
परीक्षा नियंत्रक तो कभी रहते ही नहीं हैं. छात्रों ने वीसी से कहा कि आप खुद चलकर देखिये कि कौन आया है, कौन नहीं. काफी देर तक इस पर छात्र और कुलपति से नोकझोंक होती रही. अंत में छात्रों ने वीसी को वहां से बुलाकर परीक्षा नियंत्रक के कमरे में ले गये, लेकिन परीक्षा नियंत्रक वहां मौजूद नहीं थे. करीब दस मिनट के बाद वे वहां पहुंचे. उनके आते ही छात्रों ने ताली बजायी. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि वे प्रति कुलपति के कमरे में थे.
वीसी का पुतला फूंका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेजों में प्रास्पेक्टस के नाम पर 300 रुपये लिए जाने के विरोध में विवि गेट पर कुलपति का पुतला दहन किया गया. मौके पर केशरी नंद शर्मा, स्वर्णिम चौहान, पुरुषोत्तम, प्रभात कुमार दीपांकर, चंद्रभानु सिंह, नीरज, पंकज सिंह आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें