बेंगलुरू : पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने मामले के सातवें संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया. एसआईटी के जांच अधिकारी एमएन अंचेत ने बताया , ‘ मोहन नायक (50) को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले से गिरफ्तार किया गया.’ उन्होंने बताया कि नायक को 18 जुलाई को गिरफ्तार किया गया और तृतीय अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया.
अदालत ने उसे 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. इस मामले में छठे संदिग्ध 26 वर्षीय परशुराम वाघमारे को राज्य के वियजपुर जिले से जून में गिरफ्तार किया गया था. गौरी की पिछले वर्ष पांच सितंबर को उनके ही घर में हत्या कर दी गई थी.