12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 जुलाई का इतिहास : चांद पर इंसान ने रखा था पहला कदम

नयी दिल्ली: इतिहास के पन्नों में 20 जुलाई की तारीख एक ऐसी घटना के साथ दर्ज है, जिसने चांद को कवियों की कल्पनाओं और रूमानियत के मुलायम एहसास से निकालकर यथार्थ की पथरीली जमीन में बदल दिया. दरअसल वह 20 जुलाई का ही दिन था जब नील आर्मस्ट्रांग ने पहली बार चंद्रमा पर कदम रखा. […]

नयी दिल्ली: इतिहास के पन्नों में 20 जुलाई की तारीख एक ऐसी घटना के साथ दर्ज है, जिसने चांद को कवियों की कल्पनाओं और रूमानियत के मुलायम एहसास से निकालकर यथार्थ की पथरीली जमीन में बदल दिया. दरअसल वह 20 जुलाई का ही दिन था जब नील आर्मस्ट्रांग ने पहली बार चंद्रमा पर कदम रखा. 20 जुलाई 1969 को इंसान को धरती के प्राकृतिक उपग्रह चांद पर लेकर गया नासा का ईगल नाम का यान 21 घंटे 31 मिनट तक चंद्रमा की सतह पर रहा.

इतिहास में 20 जुलाई की तारीख में दर्ज देश विदेश की अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1296 : अलाउद्दीन खिलजी ने स्वयं को दिल्ली का सुल्तान घोषित किया.

1654 : एंग्लो-पुर्तगाल संधि के तहत पुर्तगाल इंग्लैंड के अधीन हुआ.

1810 : बोगोटा, न्यू ग्रेनेडा (अब कोलंबिया) के नागरिकों ने खुद को स्पेन से अलग कर स्वतंत्र घोषित किया.

1810 : कोलंबिया ने स्पेन से आजाद होने की घोषणा की.

1847 : जर्मनी के खगोलशास्त्री थियोडोर ने धूमकेतु ब्रोरसेन-मेटकॉफ की खोज की.

1903 : फोर्ड मोटर कंपनी ने अपनी पहली कार बाजार में उतारी.

1951 : जार्डन के शाह अब्दुल्ला प्रथम यरुशलम में हमले में मारे गये.

1956 : फ्रांस ने ट्यूनीशिया को स्वतंत्र देश घोषित किया.

1969 : नील आर्मस्ट्रांग के रूप में मानव ने चंद्रमा की सतह पर पहला कदम रखा.

1997 : तीस्ता नदी जल बंटवारे पर भारत-बांग्लादेश में समझौता.

2002 : उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच विमान सेवा की शुरुआत.

2005 : कनाडा में समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी. वह ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बना.

2007 : पाकिस्तान के शीर्ष न्यायालय ने मुशर्रफ़ सरकार द्वारा बर्खास्त मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी को पद पर पुन: बहाली का फैसला सुनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें