13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : लाठीचार्ज की न्यायिक जांच को लेकर हंगामा, हेमंत सोरेन ने आडवाणी के भाषण का दिया हवाला

कांग्रेस ने लाया कार्यस्थगन प्रस्ताव, स्पीकर ने किया अमान्य रांची : यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की न्यायिक जांच को लेकर गुरुवार को विधानसभा में खूब हंगामा हुआ. इसको लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की ओर से कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया, जिसे स्पीकर ने अमान्य करार दिया. सदन की कार्यवाही शुरू […]

कांग्रेस ने लाया कार्यस्थगन प्रस्ताव, स्पीकर ने किया अमान्य

रांची : यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की न्यायिक जांच को लेकर गुरुवार को विधानसभा में खूब हंगामा हुआ. इसको लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की ओर से कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया, जिसे स्पीकर ने अमान्य करार दिया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक न्यायिक जांच की मांग करने लगे.

कहा गया कि सरकार भाजपा के कैडर के रूप में काम कर रही है. लोकतांत्रिक तरीके से घेराव कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसायी गयीं. 50 से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हुए. इसी दौरान नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कह दिया कि कार्यकर्ताओं की कुटाई हुई है. इस पर कांग्रेस नेता हंगामा करने लगे. लगभग 45 मिनट तक नोकझोंक के बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं

संसदीय कार्यमंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कांग्रेस विधायकों के सवाल पर कहा कि लोकतंत्र में सभी को धरना प्रदर्शन करने का अधिकार है. लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग को तोड़ने लगे. पुलिस पर पत्थरबाजी करने लगे तो हल्का बल प्रयोग किया गया. सरकार सभी जात, धर्म, संप्रदाय के लोगों का सम्मान करती है.

सरकार के कैडर के रूप में काम कर रहा है प्रशासन

कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने सदन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विधानसभा घेराव करने आये यूथ कांग्रेस के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर बर्बरतापूर्वक पीटा गया. इस घटना में 50 से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हैं. वहीं डीजीपी अब बीजेपी बन गये हैं.

साधु चरण ने विपक्ष से कहा, सुनने की औकात रखिये

भाजपा विधायक साधु चरण महतो ने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि सुनने की औकात रखिये, नहीं तो बाहर जाइए. इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि साधु चरण कौन होते हैं, उन्हें बाहर करने वाले. यह कहने को साधु हैं, लेकिन इनका कारनामा उलटा है. ढुल्लू महतो ने कहा कि जब विपक्ष का कोई जेल जाता है, तो वह साधु हो जाता है. तो क्या हमलोग गुंडा हैं?

हेमंत सोरेन ने अाडवाणी के भाषण का दिया हवाला

सदन में हो रहे गतिरोध पर हेमंत सोरेन ने 13 मई 2012 को भाजपा नेता लालकृष्ण अाडवाणी की ओर से संसद में दिये गये भाषण का उदाहरण दिया. जब एक चैनल वाले ने आडवाणी से पूछा था कि भारत में लोकतंत्र कैसे सफल और मजबूत हुआ. इस पर उन्होंने कहा था कि विपरीत विचारधारा के प्रति सहनशीलता व आदर का भाव रखने व सार्थक बहस से लोकतंत्र मजबूत हुआ है. वहीं दूसरी तरफ हमारे मुख्यमंत्री कहते हैं कि लटका देंगे. उठा कर फेंक देंगे.

मदर टेरेसा की फोटो छापने पर जतायी आपत्ति : श्री सोरेन ने बच्चा बेचने से संबंधित एक संस्था की खबर में मदर टेरेसा की फोटो लगाने पर आपत्ति जतायी. कहा कि ट्रस्ट किसी के नाम से बन सकता है. ऐसे में ट्रस्ट की खबर में मदर टेरेसा की फोटो छापने का क्या औचित्य है? क्या इसमें वे शामिल हैं?

समाज को बांट रही सरकार : प्रदीप यादव

झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है. सरकार अल्पसंख्यकों, मुसलमानों, आदिवासियों व दलितों को टारगेट कर कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें