11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्षी दलों की माथापच्ची जारी, टीडीपी से की गंभीर मसले उठाने की बात

नयी दिल्ली : शुक्रवार को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान को लेकर विपक्षी दलों में माथापच्ची अब भी जारी है. विपक्षी दलों ने टीडीपी से लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जे की अपनी मुख्य मांग के साथ-साथ अन्य बड़े मुद्दे जैसे भीड़ द्वारा […]

नयी दिल्ली : शुक्रवार को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान को लेकर विपक्षी दलों में माथापच्ची अब भी जारी है. विपक्षी दलों ने टीडीपी से लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जे की अपनी मुख्य मांग के साथ-साथ अन्य बड़े मुद्दे जैसे भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या और जातीय हिंसा को भी उठाने को कहा है. सरकार पर विपक्ष के संयुक्त हमले की रणनीति के तहत ये मुद्दे उठाने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ें : लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करेंगे शत्रुघ्न सिन्हा

एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के साथ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने चर्चा की. इसमें सहमति बनी कि जब अविश्वास प्रस्ताव पर अन्य पार्टियां टीडीपी का समर्थन कर रही हैं, तो उसे भी बदले में उनके द्वारा उल्लिखित मुद्दों को सदन में उठाना चाहिए. वरिष्ठ नेता ने कहा कि हमने टीडीपी के साथ अपनी पिछली बैठक में इस बात पर चर्चा की थी कि आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जे की अपनी मुख्य मांग के साथ-साथ उसे अन्य विपक्षी दलों के मुद्दों जैसे भीड़ द्वारा पीटकर हत्या, जातीय हिंसा और किसानों की खुदकुशी को भी उठाना चाहिए. इससे निश्चित ही यह स्पष्ट होगा कि समूचा विपक्ष सरकार के खिलाफ एकजुट है.

यह पूछे जाने पर कि सरकार में शामिल नेताओं का कहना है कि उनके पास संख्या है और अविश्वास प्रस्ताव सदन में गिर जायेगा, सीपीआई (एम) के नेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव उन मुद्दों को जिनसे जनता जूझ रही है, उन्हें संसद में उठाने और चर्चा कराने का जरिया है. सलीम ने कहा कि यह सवाल हार और जीत का नहीं है. सरकार जानबूझकर लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह कह रही है कि विपक्ष का प्रस्ताव गिर जायेगा. वे यह दिखाना चाहते हैं कि चूंकि विपक्ष हार रहा है. इसलिए उसके द्वारा जो मुद्दे चर्चा के लिए लाए जा रहे हैं, वे भी किसी काम के नहीं है.

सलीम ने कहा कि 15 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. हालांकि, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के पास पर्याप्त संख्या है, लेकिन यह अविश्वास प्रस्ताव 2019 के चुनाव से पहले विपक्ष की एकता की पहली परीक्षा होगी. विपक्ष इस अवसर के जरिये मोदी सरकार की विफलता का संदेश देते हुए लोकसभा चुनाव से पहले अपने लिए ताकत जुटाने का प्रयास करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें