7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिस इलाके को हर दम चमकना चाहिए, उसी से रोशनी गायब

बस स्टैंड से शहर के अंदरूनी हिस्सों में पहुंचने का है मुख्य मार्ग सासाराम ऑफिस : जिस मार्ग को हरदम चकाचक रहना चाहिए, उसी मार्ग पर रोशनी नहीं दिखती है. जी हां, हम आज बात कर रहे हैं शहर के लिए मुख्य मार्गों में से एक राजा राम साह रोड की. यह रोड कंपनी सराय […]

बस स्टैंड से शहर के अंदरूनी हिस्सों में पहुंचने का है मुख्य मार्ग
सासाराम ऑफिस : जिस मार्ग को हरदम चकाचक रहना चाहिए, उसी मार्ग पर रोशनी नहीं दिखती है. जी हां, हम आज बात कर रहे हैं शहर के लिए मुख्य मार्गों में से एक राजा राम साह रोड की. यह रोड कंपनी सराय के नाम से भी जानी जाती है.
इस रोड में देर शाम दुकानों के बंद होते ही अंधेरा छा जाता है. देर रात बस से लोग जब इस मार्ग से आते हैं, तो अंधेरे के कारण भयभीत हो जाते हैं.
इस रोड से होकर करनसराय मुहल्ला, चंवर तकिया, शेरगंज के रास्ते से शाहजुमा, मदार दरवाजा गांधी नीम, लश्करीगंज सहित कई अन्य मुहल्लों तक पहुंचते हैं. इस क्षेत्र के रहने वाले लोग रात में इसी रोड का इस्तेमाल आवागमन के लिए करते हैं. यह रोड रिहायशी व व्यवासायिक दोनों है. जिसकी वजह से इस रोड में शाम तक भीड़-भाड़ रहती है.
जैसे ही दुकानों का शटर गिरता है, वैसे ही यह रोड जंगल की तरह अंधेरा व सुनसान लगने लगता है. जिससे बाहर से आने-जाने वाले लोगों को डरा लगता है. इतना ही नहीं इस रोड की स्थिति दयनीय है. जहां-तहां सड़क में गड्ढे उभर आये हैं, जिसमें ठोकर खाकर गिरने का डर भी लोगों को सताता है.
पानी की किल्लत
देखा जाये तो इस रोड में पानी की किल्लत है. इस रोड में एक चापाकल दुर्गा मंदिर के समीप में है, जो लोगों की प्यास बुझा रहा है. जलापूर्ति की स्थिति दयनीय है.
बेकार साबित हो रहीं स्ट्रीट लाइटें
राजा राम साह रोड में स्ट्रीट लाइट तो लगी हैं, पर सभी बेकार साबित हो रही है. कुछ सोलर लाइट जहां-तहां अपनी रोशनी बिखेरते तो जरुर हैं, परन्तु वह न के बराबर ही होती है.
इस रोड की दशा-दिशा को ध्यान में रखा जाये तो जीटी रोड से लेकर दुर्गा मंदिर तक लगभग 50 से 60 स्ट्रीट लाइटें व 100 की संख्या में सोलर लाइटों की आवश्यकता है. इस रोड में लगभग 70 से 80 दुकानें है व 50 से 60 घर हैं. जिसमें बैग, स्टेशनरी की खुदरा व होलसेलर सहित अन्य कई प्रकार की दुकानें हैं, जो देर शाम तक खुली रहती हैं. जहां से प्रतिदिन दिन लाखों रुपये का लेनदेन होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें