20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ : सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत कम से कम सात नक्सली मारे गये हैं. राज्य के पुलिस उपमहानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) सुदंरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब छह बजे दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा से लगने वाले तिमिनार […]

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत कम से कम सात नक्सली मारे गये हैं. राज्य के पुलिस उपमहानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) सुदंरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब छह बजे दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा से लगने वाले तिमिनार और पुसनार गांवों के पास के जंगलों में शुरू हुई. डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की संयुक्त टीम की माओवाद निरोधी अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुई.

उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने दंतेवाड़ा से सटे दोनों जिलों के जंगलों में यह अभियान शुरू किया, सुंदरराज ने बताया कि तिमिनार और पुसनार गांवों के जंगलों की घेराबंदी के दौरान दोनों पक्षों में गोलीबारी शुरू हो गयी.

उन्होंने बताया , ‘ गोलीबारी रुकने के बाद तीन महिलाओं समेत सात नक्सिलयों के शव मौके से बरामद किए गये.’ उन्होंने बताया कि दो इंसास राइफल , दो प्वाइंट 303 राइफल , एक बोर की बंदूक के अलावा कुछ मजल लोडिंग बंदूकें भी मौके से जब्त की गयीं. सुंदरराज ने बताया कि इलाके में तलाश अभियान अब भी जारी है जिसके बाद ही ज्यादा जानकारी सामने आ पाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें