नयी दिल्ली : तेलगु देशम पार्टी के सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ने अपनी ही पार्टी द्वारा नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में लाये गये अविश्वास प्रस्ताव से दूरी बना ली है. उन्होंने कहा कि वे संसद के सत्र में इस दौरान शामिल नहीं होने जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि आप इसे पार्टी विह्प का उल्लंघन कह सकते हैं, लेकिन मैं केंद्र और अपनी टीडीपी सरकार से ऊब चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि वे पूरे राजनीतिक सिस्टम से उब चुके हैं.
उल्लेखनीय है कि संसद के मानसून सत्र के पहले दिन बुधवार को टीडीपी और कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया, जिसे स्पीकर सुमित्रा महाजन से स्वीकार कर लिया. अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को लोकसभा में बहस होगी और उसके बाद मतदान भी होगा. भाजपा और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने-अपने पक्ष में नंबर होने का दावा किया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इसके परिणाम क्या आते हैं.
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दलों ने अपने-अपने सांसदों को उपस्थित रहने को कहा है. यह अविश्वास प्रस्ताव टीडीपी के लिए अांध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुकी है. पार्टी ने बजट सत्र के दूसरे चरण में भी यह प्रयास किया था और इसी कारण वह एनडीए व केंद्र सरकार से अलग हुई. ऐसे में 16 लोकसभा सांसदों वाली टीडीपीके नेताचंद्रबाबू नायडू को पहला झटका अपने ही खेमे से मिला है.
यह खबर भी पढ़ें :