17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुगतान को लेकर शिक्षकों का धरना

मेदिनीनगर : मंगलवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोरचा के बैनर तले छतरपुर व नौडीह बाजार के पारा शिक्षकों ने अभियान कार्यालय परिसर में धरना दिया. हमीदगंज मुहल्ला स्थित सर्वशिक्षा अभियान के कार्यालय के पास पारा शिक्षकों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन भी किया. धरना कार्यक्रम में पारा शिक्षकों ने कहा कि वित्तीय वर्ष-2012-13 के मानदेय का […]

मेदिनीनगर : मंगलवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोरचा के बैनर तले छतरपुर व नौडीह बाजार के पारा शिक्षकों ने अभियान कार्यालय परिसर में धरना दिया. हमीदगंज मुहल्ला स्थित सर्वशिक्षा अभियान के कार्यालय के पास पारा शिक्षकों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन भी किया. धरना कार्यक्रम में पारा शिक्षकों ने कहा कि वित्तीय वर्ष-2012-13 के मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. इस मामले को लेकर कई बार जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात की गयी. लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में भी शिकायत दर्ज करायी गयी.
मुख्यमंत्री ने पलामू उपायुक्त को मानदेय का भुगतान करने का आदेश दिया था. मानदेय का भुगतान नहीं होने पर आंदोलन शुरू करना पड़ा. इस क्रम में 10 जुलाई को नवडीहा प्रखंड के बीआरसी कार्यालय में तालाबंदी की गयी थी. धरना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोरचा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि 15 दिनों के अंदर पारा शिक्षकों के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया, तो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन व धरना कार्यक्रम किया जायेगा.
साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.धरना की अध्यक्षता नौडीहा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह व संचालन जनेश्वर राम ने किया. मौके पर मनोज पटेल, निरंजन गुप्ता, कमलेश, अनिल यादव, सुनील यादव, योगेंद्र प्रसाद, रामाश्रय पाठक, विनोद पाठक, नंदकुमार यादव, राकेश, शिवनाथ ठाकुर,भोला गुप्ता, अनिल चौधरी, संतोष पाठक, अंबूज मिश्र, मनोज यादव, कमलेश पासवान, रामरेखा पासवान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें