Advertisement
स्टेडियम में हॉकी और फुटबॉल खिलाड़ियों में मारपीट, तोड़फोड़
मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर पंडित नेहरू स्टेडियम मैदान में हॉकी व फुटबॉल खिलाड़ियों में भिड़ंत हो गयी. दोनों गुट ग्राउंड पर खेलने को लेकर आपस में ही उलझ गये. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. इसके बाद फुटबॉल के खिलाड़ियों ने स्टेडियम स्थित एकलव्य हॉकी प्रशिक्षण केंद्र में घुस कर तोड़फोड़ शुरू […]
मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर पंडित नेहरू स्टेडियम मैदान में हॉकी व फुटबॉल खिलाड़ियों में भिड़ंत हो गयी. दोनों गुट ग्राउंड पर खेलने को लेकर आपस में ही उलझ गये. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. इसके बाद फुटबॉल के खिलाड़ियों ने स्टेडियम स्थित एकलव्य हॉकी प्रशिक्षण केंद्र में घुस कर तोड़फोड़ शुरू कर दी. हॉकी प्रशिक्षक मनोज कुमार के आवेदन पर नगर थाने में मंगलवार को मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मनोज कुमार ने नगर थानेदार मो सुजाउद्दीन को बताया है कि पंडित नेहरू स्टेडियम में बिहार सरकार की योजना से राज्य आवासीय एकलव्य हॉकी प्रशिक्षण केंद्र (बालक) संचालित है. कुछ स्थानीय अज्ञात युवक स्टेडियम में फुटबॉल खेलते हैं. इस कारण हॉकी प्रशिक्षण बाधित होता है. मैदान पर फुटबॉल खिलाड़ियों के जबरन कब्जा को लेकर 13 जुलाई को विवाद हो गया. इसके बाद फुटबॉल के स्थानीय खिलाड़ी एकजुट होकर सोमवार को प्रशिक्षण केंद्र पर हमला बोल दिये.
करीब 40 से 50 की संख्या में पहुंचे फुटबॉल खिलाड़ियों ने रॉड व लाठी डंडे से जम कर तोड़फोड़ की. इस दौरान मैदान में पहुंचे हॉकी खिलाड़ियों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. प्रशिक्षण केंद्र से जुड़े विकास कुमार का सिर फट गया. साथ ही आवासित पांच हॉकी खिलाड़ी भी घायल हो गये. हमलावर प्रशिक्षण केंद्र से पंखे तक खोलकर ले गये. घटना के बाद से हॉकी प्रशिक्षण ठप है.
नगर डीएसपी ने गश्त लगाने का दिया निर्देश : इस घटना को नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने नगर थानेदार सुजाउद्दीन को स्टेडियम के आस-पास सुबह और शाम में गश्त लगाने का निर्देश दिया है. सिकंदरपुर ओपी पुलिस को भी नजर रखने के लिए कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement