15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA WC : विश्व कप फाइनल के दौरान मैदान पर घुसे 4 लोगों को जेल

मास्को : रूस में विश्व कप फाइनल के दौरान पुलिस की पोशाक पहनकर पिच तक पहुंचे ‘पूसी रायट फेमीनिस्ट पंक ग्रुप’ के चार सदस्यों को 15 दिन के लिए जेल की सजा सुनाई गई है. मास्को की अदालत ने वेरोनिका निकुलशिना, ओल्गा कुराचेवा, ओल्गा पाखतुसोवा और प्योतर वेरजिलोव को 15 दिन जेल की सजा सुनाई […]

मास्को : रूस में विश्व कप फाइनल के दौरान पुलिस की पोशाक पहनकर पिच तक पहुंचे ‘पूसी रायट फेमीनिस्ट पंक ग्रुप’ के चार सदस्यों को 15 दिन के लिए जेल की सजा सुनाई गई है.

मास्को की अदालत ने वेरोनिका निकुलशिना, ओल्गा कुराचेवा, ओल्गा पाखतुसोवा और प्योतर वेरजिलोव को 15 दिन जेल की सजा सुनाई और साथ ही तीन साल तक इनके खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थलों पर पहुंचने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

इसे भी पढ़ें…

सर्वाधिक गोल दागने वाले टिम काहिल ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लिया

एक वेबसाइट ने सोमवार रात यह खबर दी. इन चारों को दर्शकों के बर्ताव से जुड़े नियमों के घोर उल्लंघन का दोषी पाया गया और इस आरोप के अंतर्गत उन्हें अधिकतम सजा दी गई है. वेरजिलोव मीडियाजोना वेबसाइट के संस्थापक हैं जो विभिन्न अधिकारों के लिए लड़ने वाले कार्यकर्ताओं की सुनवाई से जुड़ी खबरें छापते हैं.

इसे भी पढ़ें…

फ्रांस के विश्व कप विजेताओं को मिलेगा ‘लीजन आफ आनर’

ये चारों रविवार को मास्को के लुजनिकी स्टेडियक की पिच पर पहुंच गए थे जिससे फ्रांस और क्रोएशिया के बीच चल रहे विश्व कप फाइनल के दूसरे हाफ का खेल कुछ देर रोकना पड़ा था. इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों जैसे विश्व के बड़े नेता मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें…

पेरिस ने विश्व कप सितारों के नाम पर मेट्रो स्टेशन के नाम बदले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें